NDTV Khabar

वजन है घटाना, तो जरूरी है इनसे दोस्ती बढ़ाना

Updated: 29 जून, 2016 01:35 PM

वजन है घटाना, तो जरूरी है इनसे दोस्ती बढ़ाना

वजन है घटाना, तो जरूरी है इनसे दोस्ती बढ़ाना

ओट्स: वजन मैनेजमेंट विशेषज्ञ गार्गी शर्मा, "आधे कप ओट्स में 5 ग्राम फाइबर होता है और इसे पचने में लंबा समय लगता है। ओटमील भूख को नियंत्रित करने वाले हार्मोन कोलेसिस्टोकिनिन के जरिए भूख को सही करता है।" ओटमील में अन्य धान्यों के मुकाबले अधिक बीटा-ग्लूकन, जो दिल के लिए अच्छा होता है, और अधिक पानी की मात्रा होती है।

वजन है घटाना, तो जरूरी है इनसे दोस्ती बढ़ाना

एवोकैडो (रुचिरा): न्यूट्रिशन जर्नल में प्रकाशित स्टडी के अनुसार, लंच के साथ आधा एवोकैडो खाने से आपका पेट पूरा दिन भरा रहता है। एक एवोकैडो में 4 ग्राम प्रोटीन होता है जो इसे सबसे अधिक प्रोटीन से भरे फलों में एक बनाता है।

वजन है घटाना, तो जरूरी है इनसे दोस्ती बढ़ाना

नट्स: बादाम, मूंगफली, अखरोट जैसे नट्स आपकी भूख को नियंत्रित करते हैं। इनमें स्वास्थ्यवर्धक अनसैचुरेटेड फैट के साथ प्रोटीन व फाइबर होते हैं। एक हालिया स्टडी के मुताबिक, लो-कैलोरी आहार में नट्स खासकर बादाम मिलाने से वजन कम करने में मदद मिलती है।

वजन है घटाना, तो जरूरी है इनसे दोस्ती बढ़ाना

सेब: अध्ययनों से पता चला है कि सेब के छिलकों में मिलने वाला यूर्सोलिक एसिड वजन कम करने में मदद करता है। इसमें पेक्टिन भी होता है जो खून में शुगर की मात्रा बढ़ने से रोकता है। भोजन के करीब 30 मिनट पहले एक सेब खाएं, सेब में मौजूद फाइबर और पानी आपका पेट भरा रखेगा और आप कम खाएंगे।

वजन है घटाना, तो जरूरी है इनसे दोस्ती बढ़ाना

अंडे: अधिक प्रोटीन वाला नाश्ते करने वाले दिन भर कम कैलोरी उपभोग करते हैं। जो नाश्ते में अंडे का प्रोटीन खाते हैं उन्हें दिन में कम भूख लगती है। अंडे आपको जरूरी एमिनो एसिड, कई जरूरी विटामिन (सी को छोड़कर) और खनिज भी प्रदान करते हैं।

वजन है घटाना, तो जरूरी है इनसे दोस्ती बढ़ाना

खीरा: खीरा खाना आपके शरीर की अंदर से सफाई का एक अच्छा और असरदार तरीका है क्योंकि इसमें फाइबर होते हैं। आप सामान्य पानी के गिलास में इसे डालकर भी इसका आनंद ले सकते हैं।

वजन है घटाना, तो जरूरी है इनसे दोस्ती बढ़ाना

डार्क चॉकलेट: जब आपको कुछ मीठा खाना हो तो डार्क चॉकलेट अच्छा विकल्प है। जर्नल ऑफ न्यूट्रिशन एंड डायबिटीज के अनुसार, यह मीठा और नमकीन चीजों के प्रति आपकी अभिरुचि कम करता है। डार्क चॉकलेट रक्तचाप घटाता है और आपके हृदय व मस्तिष्क की रक्षा करता है।

वजन है घटाना, तो जरूरी है इनसे दोस्ती बढ़ाना

फ्लैक्ससीड (अलसी): फ्लैक्ससीड फाइबर, ओमेगा फैटी एसिड से भरपूर होते हैं और भूख कम करने के लिए अच्छे हैं। आप सुबह पानी के साथ आधा चम्मच फ्लैक्ससीड ले सकते हैं या सीधे इन्हें सलाद पर छिड़क सकते हैं। ये दिल के लिए अच्छे, कैंसररोधी और पाचन के लिए बेहतर होने से साथ वजन कम करने में मददगार और त्वचा के लिए शानदार होते हैं।

वजन है घटाना, तो जरूरी है इनसे दोस्ती बढ़ाना

मिंट (पुदीना): मिंट न सिर्फ पेट शांत करता है बल्कि भूख भी कम करता है। दिन में एक बार मिंट वाली चाय पीना अच्छी आदत है।

वजन है घटाना, तो जरूरी है इनसे दोस्ती बढ़ाना

अनार: अनार में ऐंटिऑक्सीडेंट्स, पोलिफेनॉल्स और लिनोलेनिक एसिड होते हैं, जो वसा को कम करते हैं और आपकी पाचन शक्ति बेहतर करता है।

वजन है घटाना, तो जरूरी है इनसे दोस्ती बढ़ाना

क्विनोआ: क्विनोआ एक संपूर्ण अनाज है और इसमें प्रोटीन, फाइबर, विटामिन बी और जटिल कार्बोहाइड्रेट्स होते हैं। इसे खाने से आपका पाचन बेहतर होता है और पेट कम करने में मदद मिलेगी। यह आपका पेट भी भरा रखता है।

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com