फेरों के दौरान अनुष्का शर्मा डिजाइनर सब्यासाची के पेल पिंक कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. लहंगे पर सिल्वर-गोल्ड मेटल के धागों, पर्ल और बीड्स का काम भी था. वहीं, अनुष्का ने हैंडक्राफ्टिड अनकट डायमंड, पेल पिंक स्पाइनल और बरोक जैपनीज़ मोतियों से जड़ी जूलरी पहनी थी. ये जूलरी सब्यासाची के हेरिटेड जूलरी कलेक्शन से थी. (तस्वीर सब्यासाची के इंस्टाग्राम से)