NDTV Khabar

भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया को पहले टेस्‍ट में 31 रन से हराया

Updated: 10 दिसंबर, 2018 02:29 PM

विराट कोहली की टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्‍ट में 31 रन से जीत हासिल की है. मेजबान ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का आखिरी विकेट जोश हेजलवुड के रूप में रविचंद्रन अश्विन के खाते में गया

भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया को पहले टेस्‍ट में 31 रन से हराया

मैच के पांचवें दिन ऑस्‍ट्रेलिया की दूसरी पारी, चायकाल के पहले 119.5 ओवर में 291 पर सिमट गई.

भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया को पहले टेस्‍ट में 31 रन से हराया

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी और रविचंद्रन अश्विन ने तीन-तीन विकेट हासिल किए. भारतीय टीम की जनवरी 2008 के बाद यह ऑस्‍ट्रेलिया में पहली टेस्‍ट जीत है.

भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया को पहले टेस्‍ट में 31 रन से हराया

टीम ने इससे पहले, अनिल कुंबले की कप्‍तानी में पर्थ टेस्‍ट में (वर्ष 2007-2008) में ऑस्‍ट्रेलिया को 72 रन से हराया था.

भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया को पहले टेस्‍ट में 31 रन से हराया

वैसे एडिलेड में भारतीय टीम की वर्ष 2003 के बाद यह पहली जीत रही. भारत ने सौरव गांगुली की कप्‍तानी में यह जीत हासिल की.

भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया को पहले टेस्‍ट में 31 रन से हराया

मैच में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 250 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 235 रन बनाकर आउट हो गई थी.

भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया को पहले टेस्‍ट में 31 रन से हराया

टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 307 रन बनाए थे. पहली पारी की 15 रन की बढ़त को शामिल करने के बाद ऑस्‍ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 323 रन का लक्ष्‍य था लेकिन मेजबान टीम 291 रन पर ही ढेर हो गई.

भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया को पहले टेस्‍ट में 31 रन से हराया

इस जीत के साथ भारतीय टीम ने चार टेस्‍ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया में पहली बार किसी सीरीज के पहले टेस्‍ट में जीत हासिल की है.

भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया को पहले टेस्‍ट में 31 रन से हराया

पहली पारी में 123 और दूसरी पारी में 71 रन की पारी खेलने वाले चेतेश्‍वर पुजारा मैन ऑफ द मैच घोषित किए गए.

भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया को पहले टेस्‍ट में 31 रन से हराया

फिलहाल सीरीज का दूसरा टेस्‍ट मैच 14 दिसंबर से पर्थ में खेला जा रहा है.

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com