NDTV Khabar

Coronavirus: जापान में क्रूज पर फंसे अपने ही नहीं दूसरे देशों के नागरिकों को भी निकाल लाया भारत, पेश की मिसाल

Updated: 27 फ़रवरी, 2020 10:06 AM

Coronavirus: जापान में क्रूज पर फंसे अपने ही नहीं दूसरे देशों के नागरिकों को भी निकाल लाया भारत, पेश की मिसाल

चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हड़कंप मचाया हुआ है. चीनी मीडिया के अनुसार, इस वायरस की चपेट में आकर 2500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. फोटो: नीता शर्मा

Coronavirus: जापान में क्रूज पर फंसे अपने ही नहीं दूसरे देशों के नागरिकों को भी निकाल लाया भारत, पेश की मिसाल

भारत ने विशेष विमानों को भेज वहां फंसे भारतीय नागरिकों को निकाला. गुरुवार सुबह एयर इंडिया का एक और विशेष विमान दिल्ली में लैंड हुआ. इस विमान से 'डायमंड प्रिंसेज' क्रूज शिप पर फंसे 119 भारतीयों को देश लाया गया. फोटो: नीता शर्मा

Coronavirus: जापान में क्रूज पर फंसे अपने ही नहीं दूसरे देशों के नागरिकों को भी निकाल लाया भारत, पेश की मिसाल

साथ ही श्रीलंका, नेपाल, साउथ अफ्रीका और पेरू के भी पांच लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला गया. इस मामले में मदद को लेकर भारत ने जापान प्रशासन का शुक्रिया अदा किया है. फोटो: नीता शर्मा

Coronavirus: जापान में क्रूज पर फंसे अपने ही नहीं दूसरे देशों के नागरिकों को भी निकाल लाया भारत, पेश की मिसाल

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कुछ देर पहले ट्वीट किया, 'एयर इंडिया की फ्लाइट बिल्कुल अभी टोक्यो से दिल्ली लैंड हुई है. इसमें 119 भारतीय और श्रीलंका, नेपाल, साउथ अफ्रीका और पेरू के भी पांच लोग शामिल हैं. फोटो: नीता शर्मा

Coronavirus: जापान में क्रूज पर फंसे अपने ही नहीं दूसरे देशों के नागरिकों को भी निकाल लाया भारत, पेश की मिसाल

विदेश मंत्री बोले, यह लोग 'डायमंड प्रिसेंज' पर थे, जिसे कोरोना वायरस की वजह से अलग कर दिया गया था. जापानी प्रशासन की मदद की सराहना करते हैं. फोटो: नीती शर्मा

Coronavirus: जापान में क्रूज पर फंसे अपने ही नहीं दूसरे देशों के नागरिकों को भी निकाल लाया भारत, पेश की मिसाल

विदेश मंत्री ने भारतीय एयरफोर्स फ्लाइट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उस विमान से वुहान में फंसे 76 भारतीय नागरिकों और 7 अन्य देशों- बांग्लादेश, चीन, मालदीव, म्यांमार, साउथ अफ्रीका, मदगास्कर और अमेरिका के 36 नागरिकों को सुरक्षित लाया गया है. फोटो: नीती शर्मा

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com