कप्तान रोहित शर्मा (52) और शिखर धवन (46) की बेहतरीन पारियों के दम पर भारत ने एशिया कप-2018 ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में बुधवार को पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया.
पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर आजम ने 47 रन बनाए.
बाबर आजम को कुलदीप यादव ने बोल्ड किया.
भारतीय आलराउंडर हार्दिक पंड्या को पीठ के निचले हिस्से में तेज दर्द होने के कारण बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप ग्रुप चरण के मैच के दौरान मैदान से स्ट्रेचर पर बाहर ले जाना पड़ा.
भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया.
रोहित शर्मा ने 39 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली, जिसने छह चौके और तीन छक्के भी शामिल हैं.
शिखर धवन ने 54 गेंदों पर 46 रन बनाएं.
पाकिस्तान से मिले 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित और शिखर ने पहले विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी कर शानदार शुरुआत दी.