NDTV Khabar

एशिया कप : शिखर, रोहित के तूफान में उड़ा पाकिस्तान, भारत 9 विकेट से जीता

Updated: 24 सितंबर, 2018 12:27 AM

तूफानी फॉर्म में चल रहे शिखर धवन (114) और कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 111) की एक और लाजवाब शतकीय पारियों के दम पर छह बार की चैम्पियन भारत ने पाकिस्तान को नौ विकेट से हराकर रविवार को एशिया कप-2018 के फाइनल में लगभग प्रवेश कर लिया.

एशिया कप : शिखर, रोहित के तूफान में उड़ा पाकिस्तान, भारत 9 विकेट से जीता

इससे पहले ग्रुप मैच में भी भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान को 8 विकेट के बड़े अंतर से हराया था. फोटो: एएफपी

एशिया कप : शिखर, रोहित के तूफान में उड़ा पाकिस्तान, भारत 9 विकेट से जीता

अनुभवी बल्‍लेबाज शोएब मलिक की 78 रन की बेहतरीन पारी की बदौलत पाकिस्‍तानी टीम 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 237 रन बनाने में सफल रही थी. फोटो: एएफपी

एशिया कप : शिखर, रोहित के तूफान में उड़ा पाकिस्तान, भारत 9 विकेट से जीता

रोहित शर्मा ने वनडे में अपने 7000 रन भी पूरे कर लिए हैं. फोटो: एएफपी

एशिया कप : शिखर, रोहित के तूफान में उड़ा पाकिस्तान, भारत 9 विकेट से जीता

पाकिस्तान से मिले 238 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शिखर और रोहित ने पहले विकेट के लिए 33.3 ओवर में 210 रन की रिकॉर्ड साझेदारी कर ठोस शुरुआत दी. फोटो: एएफपी

एशिया कप : शिखर, रोहित के तूफान में उड़ा पाकिस्तान, भारत 9 विकेट से जीता

शिखर धवन ने 16 चौके और दो छक्‍कों की मदद से 114 रन बनाएं. वहीं रोहित शर्मा ने 119 गेंदों पर सात चौके और चार छक्‍कों की मदद से नाबाद 111 रनों की नाबाद पारी खेली. फोटो: एएफपी

एशिया कप : शिखर, रोहित के तूफान में उड़ा पाकिस्तान, भारत 9 विकेट से जीता

शिखर धवन और रोहित शर्मा के शतकों की बदौलत भारतीय टीम ने आज यहां एशिया कप 2018 के सुपर 4 मैच में पाकिस्‍तान को 9 विकेट के बड़े अंतर से रौंद डाला. फोटो: एएफपी

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com