Bigg Boss 12: हिटमैन बने श्रीसंत-रोमिल, घरवालों को बना रहे निशाना
बिग बॉस के 12वें सीजन में उठापटक के बीच एक मजेदार ट्विस्ट आता हुआ दिख रहा है. अब कप्तानी की रेस में कौन रहेगा या नहीं ये घर के कुछ सदस्यों पर छोड़ दिया गया है. दरअसल, श्रीसंत और रोमिल को हिटमैन बनाया गया है और यही तय कर रहे हैं कि कौन कप्तानी की रेस में रहेगा या नहीं.