Bigg Boss 13: बेटी की शादी टास्क खत्म, जानें घर वालों ने किसे चुना शहनाज का परफेक्ट लाइफ पार्टनर
रियलिटी शो बिग बॉस 13 एपिसोड52 तक आ पहुंचा है. इन 52 दिनों में बिग बॉस में रोज-रोज के झगड़े, ड्रामा के साथ-साथ मस्ती भी देखने को मिली है.इसी कड़ी में बिग बॉस द्वारा दिए गए बेटी की शादी टास्क में सिद्धार्थ शुक्ला और असीम के बीच झगड़ा हुआ.