शौ के पहले दिन ही गौहर खान ने बिग बॉस की रूल बुक पढ़ी और खुद को किचन का प्रमुख घोषित किया, जबकि सिद्धार्थ शुक्ला बेडरूम के मास्टर हैं, और हिना खान बीबी मॉल की प्रमुख हैं. इन तीनों को ये जिम्मेदारियां देने का मतलब है कि घर में कोई भी चीज इनकी इजाजत के बिना नहीं हो सकती है जबकि ये तीनों जो चाहें वो कर सकते हैं.