Bigg Boss की Ex कंटेस्टेंट मोनालिसा शादी के बाद कुछ ऐसे मना रही हैं विदेश में हनीमून
'बिग बॉस' के सीजन 10 की कंटेस्टेंट मोनालिसा तो आपको याद ही होंगी. शो पर ही अपने बॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत से शादी करने क बाद से ही यह जोड़ी चर्चा में रही है. इन दिनों मोनालिसा अपने पति विक्रांत के साथ मलेशिया और सिंगापुर की सैर पर निकली हुई हैं. दरअसल यह जोड़ी अपने हनीमून पर है. आप भी देखिए इस जोड़ी के यह खूबसूरत पल...