NDTV Khabar

Birthday Special: 20 तस्वीरों में देखें विद्या बालन का सफर

Updated: 01 जनवरी, 2018 01:16 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन 39 साल की हो चुकी हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि वह बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं.

Birthday Special: 25 तस्वीरों में देखें विद्या बालन का सफर

विद्या बालन ने फिल्म 'परिणीता' के साथ अपने करियर की शुरूआत की थी. 'द डर्टी पिक्चर', 'कहानी' उनकी प्रमुख फिल्में रहीं. हालांकि, 'घनचक्कर' और 'बॉबी जासूस' जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं. (तस्वीर Vidya Balan के इंस्टाग्राम से)

Birthday Special: 25 तस्वीरों में देखें विद्या बालन का सफर

विद्या का जन्म 1 जनवरी 1979 को केरल में हुआ था. उन्होंने मुंबई से अपनी पढ़ाई पूरी की.

Birthday Special: 25 तस्वीरों में देखें विद्या बालन का सफर

विद्या को अपने शुरुआती फिल्मी करियर में कई कठनाइयों का सामना करना पड़ा. वह अपने करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म 'चक्रम' से करने जा रही थीं, लेकिन किन्हीं वजह से मोहनलाल स्टारर यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई. इसके बाद उनके हाथ से एक के बाद एक कई फिल्में निकल गईं.

Birthday Special: 25 तस्वीरों में देखें विद्या बालन का सफर

1988 में विद्या ने अपने फिल्मी करियर की बजाय टीवी पर ध्यान केंद्रित किया. विद्या ने कई म्यूजिक एल्बम/विडियोज में सहायक भूमिकाओं निभाई और यूफोरिया, सुभा मुदगल और पंकज उधास जैसे गायक और बैंड के साथ काम किया.

Birthday Special: 25 तस्वीरों में देखें विद्या बालन का सफर

विद्या बालन ने 16 साल की उम्र में एकता कपूर के टेलीविजन शो 'हम पांच' में अपने अभिनय का दम दिखाया.

Birthday Special: 25 तस्वीरों में देखें विद्या बालन का सफर

उनकी फिल्म 'भालो ठाको' साल 2003 में रिलीज हुई. इस फिल्म के जरिए विद्या ने तारीफें बटोरीं.

Birthday Special: 25 तस्वीरों में देखें विद्या बालन का सफर

बॉलीवुड में विद्या ने 2005 में फिल्म 'परिणीता' में अपने अभिनय का लोहा मनवाया और फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता.

Birthday Special: 25 तस्वीरों में देखें विद्या बालन का सफर

साल 2006 में उन्होंने संजय दत्त के साथ फिल्म 'लगे रहो मुन्ना भाई' में काम किया, फिल्म सक्सेसफुल रही.

Birthday Special: 25 तस्वीरों में देखें विद्या बालन का सफर

विद्या की 'सलाम-ए-इश्क', 'एकलव्य' जैसी फिल्में फ्लॉप रहीं, तो 'हे बेबी' और 'भूल-भुलैया' हिट साबित हुईं.

Birthday Special: 25 तस्वीरों में देखें विद्या बालन का सफर

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के साथ विद्या की फिल्म पा (2009) उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई.

Birthday Special: 25 तस्वीरों में देखें विद्या बालन का सफर

'इश्किया' (2010) में विद्या बोल्ड अवतार में दिखीं, फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया.

Birthday Special: 25 तस्वीरों में देखें विद्या बालन का सफर

साल 2011 विद्या के लिए लकी साबित हुआ, उनकी फिल्म 'नो वन किल्ड जैसिका' खासी चर्चित रही.

Birthday Special: 25 तस्वीरों में देखें विद्या बालन का सफर

'डर्टी पिक्चर' (2011) में विद्या ने बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दीं. मिलन लुथरिया की इस फिल्म में उन्होंने साउथ एक्ट्रेस सिल्क स्मिता का किरदार निभाया था.

Birthday Special: 25 तस्वीरों में देखें विद्या बालन का सफर

'डर्टी पिक्चर' (2011) के ठीक बाद 'कहानी' (2012) में विद्या एकदम हटके अंदाज में दिखीं. इस फिल्म के लिए उन्होंने फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता.

Birthday Special: 25 तस्वीरों में देखें विद्या बालन का सफर

इसके बाद 'घनचक्कर', 'हमारी अधूरी कहानी', 'बॉबी जासूस' जैसी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं.

Birthday Special: 25 तस्वीरों में देखें विद्या बालन का सफर

विद्या ने साल 2016 में फिल्म 'कहानी 2' से धमाकेदार वापसी की.

Birthday Special: 25 तस्वीरों में देखें विद्या बालन का सफर

साल 2017 में उनकी दो फिल्में आईं. पहली फिल्म 'बेगम जानं' फ्लॉप तो दूसरी 'तुम्हारी सुलु' दर्शकों द्वारा पसंद की गई.

Birthday Special: 25 तस्वीरों में देखें विद्या बालन का सफर

14 दिसंबर, 2012 में विद्या ने यूटीवी मोशन पिक्चर्स के प्रमुख सिद्धार्थ रॉय कपूर से गुपचुप शादी रचाई.

Birthday Special: 25 तस्वीरों में देखें विद्या बालन का सफर

विद्या के जन्मदिन पर उन्हें ढेरों बधाई. (तस्वीर Vidya Balan के इंस्टाग्राम से)

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com