NDTV Khabar

चुनाव 2019: भारी बहुमत से सत्ता में लौट रही बीजेपी ने कुछ इस अंदाज में मनाया जश्न

Updated: 23 मई, 2019 03:47 PM

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों देश के राजनीतिक इतिहास में हमेशा याद किए जाएंगे, क्योंकि बीजेपी ने इस बार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विरोधियों के मुंह बंद कर दिए हैं. रूझानों के मुताबिक बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को 300 से ज्यादा सीटें मिलती दिखी हैं. साल 2014 के चुनावी नतीजों की बात की जाए तो एनडीए ने 336 सीटों पर जीत दर्ज की थी और कई दशकों बाद ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई पार्टी केंद्र की सत्ता पर दोबारा पूर्ण बहुमत के साथ काबिज हो रही हो.

चुनाव 2019: भारी बहुमत से सत्ता में लौट रही बीजेपी ने कुछ इस अंदाज में मनाया जश्न

बीजेपी ने गुजरात और महाराष्ट्र में ही नहीं बंगाल, ओडिशा और पूर्वोत्तर में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है

चुनाव 2019: भारी बहुमत से सत्ता में लौट रही बीजेपी ने कुछ इस अंदाज में मनाया जश्न

इतना ही नहीं बीजेपी कर्नाटक में भी बड़ी पार्टी के तौर पर उभर है.

चुनाव 2019: भारी बहुमत से सत्ता में लौट रही बीजेपी ने कुछ इस अंदाज में मनाया जश्न

देश की राष्ट्रीय राजनीति को प्रभावित करने वाले उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन के बाद बीजेपी की राह इस राज्य में आसान नहीं लग रही थी, लेकिन पार्टी ने यहां भी बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने विरोधियों का मुंह बंद कर दिया है.

चुनाव 2019: भारी बहुमत से सत्ता में लौट रही बीजेपी ने कुछ इस अंदाज में मनाया जश्न

सिर्फ बंगाल की बात की जाए तो 2014 में बीजेपी ने यहां महज 2 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ.

चुनाव 2019: भारी बहुमत से सत्ता में लौट रही बीजेपी ने कुछ इस अंदाज में मनाया जश्न

पीएम मोदी ने पार्टी के इस प्रदर्शन पर कहा कि सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास से मिलकर बना है विजय भारत.

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com