NDTV Khabar

Exercise During Pregnancy: इन खास बातों का रखें ध्यान...

Updated: 23 फ़रवरी, 2011 03:34 PM

गर्भावस्था में अच्छी सेहत और दुरुस्त शरीर के लिए जरूरी है व्यायाम. तो इस दौरान व्यायाम से जुड़ी सावधानियों के बारे में हम बता रहे हैं-

Exercise During Pregnancy: इन खास बातों का रखें ध्यान...

गर्भावस्था के दौरान स्ट्रेचिंग करना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. स्ट्रेचिंग से मांसपेशियां लचीली होती हैं. स्ट्रेचिंग करने से प्रसव के समय लाभ होता है. यह नेचुरल डिलीवरी की संभावना को बढ़ाता है.

Exercise During Pregnancy: इन खास बातों का रखें ध्यान...

हर गर्भावस्था अलग होती है, इसलिए कोई भी व्यायाम करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

Exercise During Pregnancy: इन खास बातों का रखें ध्यान...

गर्भावस्था में सबसे ज्यादा दर्द या सूजन आपके पैरों पर आती है. इसकी वजह है अचानक से शरीर का बढ़ा वजन

Exercise During Pregnancy: इन खास बातों का रखें ध्यान...

पैरों को आराम देने के लिए दोनों पैरों में आगे पीछे की तरफ कम से कम दो फीट की दूरी पर रखें. दोनों पंजे एक ही दिशा में हों. अब अगले पैर पर वजन डालें. इसके बाद आगे की ओर झुकें. दोनों पैरों के साथ इस व्यायाम को चार से पांच बार करें.

Exercise During Pregnancy: इन खास बातों का रखें ध्यान...

अगर आप गर्भवती हैं और घर का काम या दफ्तर का काम आपको करना होता है, तो यकीनन आपके कंधों में दर्द या तनाव रहता होगा.

Exercise During Pregnancy: इन खास बातों का रखें ध्यान...

गर्भावस्था के दौरान शरीर में वैसे ही बहुत तनाव व थकान होती है. ऐसे में अगर आप स्ट्रेचिंग करेंगी, तो यह आपको बहुत राहत देगा.

Exercise During Pregnancy: इन खास बातों का रखें ध्यान...

अपने सिर को झुकाएं. फिर सिर को सीधे हाथ के कंधे की ओर घुमाएं. अब वापस सिर को बीच में लाएं. इसके बाद सिर को सीधे कंधे की तरफ घुमाएं. इस व्यायाम को तीन-चार बार करें.

Exercise During Pregnancy: इन खास बातों का रखें ध्यान...

कंधों को आगे की ओर झुकाएं. फिर ऊपर की ओर उठाएं अपने कानों की तरफ लाएं, फिर पीछे की तरफ नीचे झुकाएं.

Exercise During Pregnancy: इन खास बातों का रखें ध्यान...

हाथों की मुट्ठी बना कर कलाईयों का व्यायाम करना भी बेहतर रहता है. गर्दन को गोल-गोल घुमाना, कंधों को ऊपर नीचे करते रहना और वॉक करना भी गर्भावस्था में अच्छा माना गया है.

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com