NDTV Khabar

फीफा वर्ल्ड कप 2018: ऑस्ट्रेलिया-डेनमार्क का मैच ड्रॉ, फ्रांस जीता, अर्जेंटीना की करारी हार

Updated: 22 जून, 2018 01:31 AM

रूस में खेले जा रहे 21वें फीफा विश्व कप के 8वें दिन फ्रांस ने पेरू को 1-0 से हराकर प्री-क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया और डेनमार्क के बीच खेला गया मैच ड्रॉ रहा. इधर क्रोएशिय़ा ने ग्रुप डी के मैच में अर्जेंटीना को 3-0 से करारी शिकस्त दी.

फीफा वर्ल्ड कप 2018: ऑस्ट्रेलिया-डेनमार्क का मैच ड्रॉ, फ्रांस जीता, अर्जेंटीना की करारी हार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेनमार्क के लिए इकलौता गोल दागने वाले सी. इरिकसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

फीफा वर्ल्ड कप 2018: ऑस्ट्रेलिया-डेनमार्क का मैच ड्रॉ, फ्रांस जीता, अर्जेंटीना की करारी हार

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइल जेडिनक ने पेनल्टी पर गोल कर ऑस्ट्रेलिया को डेनमार्क के खिलाफ 1-1 से बराबरी दिला दी.

फीफा वर्ल्ड कप 2018: ऑस्ट्रेलिया-डेनमार्क का मैच ड्रॉ, फ्रांस जीता, अर्जेंटीना की करारी हार

युवा खिलाड़ी एमबापे अकेले थे, जिन्होंने फ्रांस के लिए गोल किया और इतिहास रच दिया. उन्हें ही मैन ऑफ द मैच चुना गया.

फीफा वर्ल्ड कप 2018: ऑस्ट्रेलिया-डेनमार्क का मैच ड्रॉ, फ्रांस जीता, अर्जेंटीना की करारी हार

एमबापे ने फ्रांस के लिए 34वें मिनट में गोल किया.

फीफा वर्ल्ड कप 2018: ऑस्ट्रेलिया-डेनमार्क का मैच ड्रॉ, फ्रांस जीता, अर्जेंटीना की करारी हार

क्रोएशिया के खिलाफ मेस्सी का जादू भी नहीं चला. हालांकि, वे गेम के पहले चरण में गोल के काफी करीब थे, लेकिन वे डिफेंडरों के बीच में फंसे हुए दिखे.

फीफा वर्ल्ड कप 2018: ऑस्ट्रेलिया-डेनमार्क का मैच ड्रॉ, फ्रांस जीता, अर्जेंटीना की करारी हार

क्रोएशिया के लिए आंते रेबिक ने 53वें मिनट के दौरान गोल करके अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी.

फीफा वर्ल्ड कप 2018: ऑस्ट्रेलिया-डेनमार्क का मैच ड्रॉ, फ्रांस जीता, अर्जेंटीना की करारी हार

लुका मोड्रिक ने क्रोएशिया के लिए बेहतरीन गोल किया और इसके साथ ही क्रोएशिया ने अर्जेंटीना को हरा दिया.

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com