इंग्लैंड ने फीफा विश्व कप 2018 के तीसरे क्वॉर्टर फाइनल में स्वीडन को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. शनिवार को समारा में खेले गए मुकाबले में उसने हैरी मेग्वायर और डेले अली के गोलों की मदद से जीत हासिल की.
इंग्लैंड की ओर से मेग्वायर ने 30वें मिनट में और अली ने 58वें मिनट में गोल किया. दोनों गोल हेडर से हुए. फोटो: AFP.