फीफा वर्ल्ड कप 2018: स्विटजरलैंड को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा स्वीडन
सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में हुए मैच में दोनों टीमों के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ लेकिन आखिरकार बाजी स्वीडन के हाथ लगी.
स्वीडन ने स्विट्जरलैंड को 1-0 से हराकर फीफा वर्ल्डकप 2018 के क्वार्टर फाइनल में स्थान बना लिया है. मैच का एकमात्र गोल स्वीडन के फोर्सबर्ग ने खेल के 66वें मिनट में बनाया. फोटो: एएफपी
सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में हुए इस मैच में दोनों टीमों के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ लेकिन आखिरकार बाजी स्वीडन के हाथ लगी.
खेल के 66वें मिनट में 10 नंबर की जर्सी वाले फोर्सबर्ग के गोल ने स्वीडन को 1-0 की बढ़त दिला दी.
दूसरे हाफ में फोर्सबर्ग के गोल से मिली बढ़त को स्वीडन ने अंत तक बरकरार रखा.
मैच के शुरुआती क्षणों में ही स्विट्जरलैंड के शाकिरी ने काफी दूर से कोशिश की लेकिन निशाना गलत रहा.
मैच में करीब 66 फीसदी समय गेंद पर स्विट्जरलैंड के खिलाड़ियों का कब्जा रहा लेकिन इसके बावजूद टीम गोल नहीं कर पाई और मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा.