जीएसटी लागू होने के बाद पेट्रोल कारों पर 1 प्रतिशत अतिरिक्त सैस, वहीं डीजल कारों पर 3 प्रतिशत अतिरिक्त सैस लगाया जाएगा. इस हिसाब से अल्टो, सिलेरियो, वैगनआर, इग्निस, क्विड, इऑन ओर आई20 जैसी कारों की कीमत में बदलव आएगा.
जीएसटी : सस्ती कारें होंगी महंगी और महंगी कारें होंगी सस्ती...