NDTV Khabar

52 साल के हुए 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार, जानें कैसा रहा उनका बॉलीवुड में अब तक का सफर

Updated: 09 सितंबर, 2019 01:10 PM

बॉलीवुड में 'मिस्टर खिलाड़ी' अक्षय कुमार 52 साल के हो गए हैं. इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेताओं से एक अक्षय को एक कॉमिक स्टार के रूप में पहचाना जाता है. आइए तस्वीरों के जरिए जानते हैं उनका बॉलीवुड में अब तक का सफर कैसा रहा.

52 साल के हुए 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार, जानें कैसा रहा उनका बॉलीवुड में अब तक का सफर

अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे ज्यादा फिट स्टार्स में से एक माने जाते हैं.

52 साल के हुए 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार, जानें कैसा रहा उनका बॉलीवुड में अब तक का सफर

अक्षय कुमार का जन्म 9 सितंबर 1967 को अमृतसर में हुआ और उनका असली नाम राजीव हरि ओम भाटिया है. अक्षय कुमार की फैमिली के दिल्ली में शिफ्ट हो जाने के बाद उन्होंने यहां डॉन बोस्को स्कूल और खालसा कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की.

52 साल के हुए 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार, जानें कैसा रहा उनका बॉलीवुड में अब तक का सफर

अक्षय ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले मॉडलिंग भी की.

52 साल के हुए 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार, जानें कैसा रहा उनका बॉलीवुड में अब तक का सफर

अक्षय को शुरू से ही मार्शल आर्ट्स में काफी दिलचस्पी थी और इसी वजह से उन्होंने ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट भी जीती.

52 साल के हुए 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार, जानें कैसा रहा उनका बॉलीवुड में अब तक का सफर

अक्षय कुमार उस वक्त दर्शकों की नजरों में आए जब उन्होंने अभिनेत्री करिश्मा कपूर के साथ 1992 में आई फिल्म 'दीदार' में लीड रोल निभाया. हालांकि वे इससे पहले बॉलीवुड में फिल्म 'सौगंध' से कदम रख चुके थे.

52 साल के हुए 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार, जानें कैसा रहा उनका बॉलीवुड में अब तक का सफर

अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में कामयाबी की सीढ़ी इसी साल आई फिल्म 'खिलाड़ी' से चढ़ी और बॉलीवुड में वे आज बतौर 'मिस्टर खिलाड़ी' पहचाने जाते हैं.

52 साल के हुए 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार, जानें कैसा रहा उनका बॉलीवुड में अब तक का सफर

साल 1993 उनके लिए कुछ खास नहीं रहा क्योंकि इस दौरान उनकी कुछ फिल्में फ्लॉप रही, जिनमें अशांत (1993), दिल की बाजी (1993), कायदा कानून (1993), वक्त हमारा है (1993) और सैनिक (1993) हैं. हालांकि, 1994 में आई फिल्म 'ये दिल्लगी' का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और इस कारण वे स्टार स्क्रीन बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट भी किए गए.

52 साल के हुए 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार, जानें कैसा रहा उनका बॉलीवुड में अब तक का सफर

इसके बाद उनकी 'खिलाड़ी सीरीज' में कई फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज हुईं, जिनमें 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, शामिल हैं. इसी साल उनकी बॉक्स ऑफिस पर हिट रहने वाली फिल्म 'सुहाग' और 'एलान' भी रिलीज हुईं.

52 साल के हुए 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार, जानें कैसा रहा उनका बॉलीवुड में अब तक का सफर

साल 1995 में आई फिल्म 'सबसे बड़ा खिलाड़ी' ने अक्षय कुमार को बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में शामिल कर दिया. फिर साल 1996 में फिल्म 'तू चोर मैं सिपाही' रिलीज हुई. इसी साल अक्षय की फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' आई, जिसमें वे अभिनेत्री रेखा के साथ काम करते नजर आए.

52 साल के हुए 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार, जानें कैसा रहा उनका बॉलीवुड में अब तक का सफर

अक्षय की 'खिलाड़ी सीरीज' में 'मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी' ने चार चांद लगाए. इतना ही नहीं फिल्म 'इंटरनेशनल खिलाड़ी' (1999) और 'खिलाड़ी 420' भी उनकी इस कड़ी का हिस्सा रही.

52 साल के हुए 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार, जानें कैसा रहा उनका बॉलीवुड में अब तक का सफर

अक्षय को नया फेम यश चोपड़ा की फिल्म 'दिल तो पागल है' से मिला. इसमें उन्होंने शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर के साथ काम किया.

52 साल के हुए 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार, जानें कैसा रहा उनका बॉलीवुड में अब तक का सफर

साल 2002 में आई फिल्म 'आंखें' में अक्षय ने एक अंधे व्यक्ति का रोल निभाया.

52 साल के हुए 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार, जानें कैसा रहा उनका बॉलीवुड में अब तक का सफर

अक्षय साल 2001 में बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना से शादी की. उनके बेटे आरव ने 2002 और बेटी नितारा ने साल 2012 में जन्म लिया.

52 साल के हुए 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार, जानें कैसा रहा उनका बॉलीवुड में अब तक का सफर

उन्हें साल 2009 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

52 साल के हुए 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार, जानें कैसा रहा उनका बॉलीवुड में अब तक का सफर

फिल्म 'हेरा फेरी' अक्षय के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है. इस फिल्म के बाद अक्षय एक कॉमिक स्टार के रूप में भी उभर कर सामने आए. दरअसल, इसके बाद उनकी फिल्म 'आवारा पागल दीवाना', 'मुझसे शादी करोगी और 'गरम मसाला' रिलीज हुई. अक्षय को फिल्मफेयर के बेस्ट कॉमिडीयन अवार्ड से भी नवाजा गया.

52 साल के हुए 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार, जानें कैसा रहा उनका बॉलीवुड में अब तक का सफर

साल 2004 में उनकी फिल्में 'खाकी' और 'एतराज' रिलीज हुई.

52 साल के हुए 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार, जानें कैसा रहा उनका बॉलीवुड में अब तक का सफर

साल 2006 में अक्षय की फिल्म 'भागम भाग' रिलीज हुई, जिसमें वे एक्टर गोविंदा के साथ काम करते नजर आए.

52 साल के हुए 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार, जानें कैसा रहा उनका बॉलीवुड में अब तक का सफर

साल 2007 में आई फिल्म 'नमस्ते लंदन' और ' वेलकम' बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट रही.

52 साल के हुए 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार, जानें कैसा रहा उनका बॉलीवुड में अब तक का सफर

इतना ही नहीं उनकी बेहतरीन फिल्मों में से एक रही फिल्म 'भूल भूलिया' भी साल 2007 में रिलीज हुई.

52 साल के हुए 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार, जानें कैसा रहा उनका बॉलीवुड में अब तक का सफर

हालांकि, अक्षय की फिल्म 'टशन' बड़े पर्दे पर खास प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रही.

52 साल के हुए 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार, जानें कैसा रहा उनका बॉलीवुड में अब तक का सफर

इसके बाद अक्षय ने फिल्म ' सिंह इज किंग' ने कमबैक किया. इस फिल्म के कारण उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर अवार्ड से नवाजा गया.

52 साल के हुए 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार, जानें कैसा रहा उनका बॉलीवुड में अब तक का सफर

साल 2009 में आई उनकी फिल्म 'चांदनी चौक टू चाइना' फ्लॉप रही.

52 साल के हुए 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार, जानें कैसा रहा उनका बॉलीवुड में अब तक का सफर

2010 में उनकी फिल्म 'हाउसफुल' और 'खट्टा मीठा' और 'एक्शन रिप्ले' रिलीज हुईं.

52 साल के हुए 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार, जानें कैसा रहा उनका बॉलीवुड में अब तक का सफर

2011 में उनकी फिल्म 'देसी बॉयज' रिलीज हुई, जिसका बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन एवरेज रहा.

52 साल के हुए 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार, जानें कैसा रहा उनका बॉलीवुड में अब तक का सफर

साल 2012 में अक्षय की फिल्में 'राउडी राठौर', 'ओह माई गोड', 'हाउसफुल 2' और 'खिलाड़ी 786' बड़े पर्दे पर रिलीज हुईं.

52 साल के हुए 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार, जानें कैसा रहा उनका बॉलीवुड में अब तक का सफर

साल 2013 में अक्षय की फिल्म 'स्पेशल 26' रिलीज हुई.

52 साल के हुए 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार, जानें कैसा रहा उनका बॉलीवुड में अब तक का सफर

फिल्म 'हॉलीडे' अक्षय की बेहतरीन फिल्मों में से एक है.

52 साल के हुए 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार, जानें कैसा रहा उनका बॉलीवुड में अब तक का सफर

साल 2015 में अक्षय की फिल्म 'बेबी' का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन काफी अच्छा रहा.

52 साल के हुए 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार, जानें कैसा रहा उनका बॉलीवुड में अब तक का सफर

कभी युद्ध के हालातों के बीच कुवैत में फंसे भारतीयों को देश वापस लाने पर बनी अक्षय की फिल्म 'एयरलिफ्ट' दर्शकों को काफी पसंद आई.

52 साल के हुए 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार, जानें कैसा रहा उनका बॉलीवुड में अब तक का सफर

अक्षय को साल 2017 में फिल्म 'रुस्तम' में बेस्ट एक्टिंग के चलते पहली बार नेशनल अवार्ड से नवाजा गया.

52 साल के हुए 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार, जानें कैसा रहा उनका बॉलीवुड में अब तक का सफर

फिल्म 'जॉली एलएल बी 2', 'नाम शबाना' और 'टॉयलट: एक प्रेम कथा' भी अक्षय के करियर की बेस्ट फिल्में रही हैं.

52 साल के हुए 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार, जानें कैसा रहा उनका बॉलीवुड में अब तक का सफर

पिछले साल 2018 में उनकी फिल्में 'गोल्ड' और '2.0' रिलीज हुई.

52 साल के हुए 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार, जानें कैसा रहा उनका बॉलीवुड में अब तक का सफर

साल 2019 में काफी हद तक अक्षय के लिए बढ़िया रहा है, क्योंकि इस साल रिलीज हुई उनकी फिल्म 'केसरी' का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है.

52 साल के हुए 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार, जानें कैसा रहा उनका बॉलीवुड में अब तक का सफर

अब माना जा रहा है कि वे अगली फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आएंगे.

52 साल के हुए 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार, जानें कैसा रहा उनका बॉलीवुड में अब तक का सफर

हैप्पी बर्थडे अक्षय कुमार.

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com