यश चोपड़ा के साथ अभिनेता के जुड़ाव ने 'देवर' (1975), 'कभी-कभी' (1976) और 'त्रिशूल' (1978) जैसी बड़ी सफलताएं हासिल कीं. 'काला पत्थर' (1979) अमिताभ की पहले की फिल्मों जैसी सफलता हासिल नहीं कर सकी. यश चोपड़ा ने1981 में अमिताभ बच्चन, जया और रेखा को साथ लेकर फिल्म 'सिलसिला' बनाई. यह बिग बी और रेखा की एक साथ आखिरी फिल्म थी.