NDTV Khabar

हैप्पी बर्थडे, श्रद्धा कपूर....'तीन पत्ती' से लेकर 'स्ट्रीट डांसर 3डी' तक का सफर

Updated: 02 मार्च, 2021 09:12 PM

Happy Birthday, Shraddha Kapoor. Incredible@34

हैप्पी बर्थडे, श्रद्धा कपूर....'तीन पत्ती' से लेकर 'स्ट्रीट डांसर 3डी' तक का सफर

बॉलीवुड में 'तीन पत्ती' से लेकर 'स्ट्रीट डांसर 3डी' तक, श्रद्धा कपूर ने आज एक लंबा सफर तय किया है. श्रद्धा कपूर एक सेलिब्रिटी किड बनने से लेकर फिल्म समीक्षकों और दर्शकों की पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक बन गई हैं. आइए अब तक के उनके सफर पर एक नजर डालते हैं.

हैप्पी बर्थडे, श्रद्धा कपूर....'तीन पत्ती' से लेकर 'स्ट्रीट डांसर 3डी' तक का सफर

अभिनेता शक्ति कपूर और शिवांगी कोल्हापुरे की बेटी श्रद्धा का जन्म मुंबई में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा जमनाबाई नरसी स्कूल से पूरी की और बाद में अमेरिकन स्कूल ऑफ़ बॉम्बे में दाखिला लिया.

हैप्पी बर्थडे, श्रद्धा कपूर....'तीन पत्ती' से लेकर 'स्ट्रीट डांसर 3डी' तक का सफर

श्रद्धा कपूर की 2010 में आई पहली फिल्म 'तीन पत्ती' बॉक्स ऑफिस पर छाप छोड़ने में असफल रही. इस फिल्‍म में अमिताभ बच्चन, बेन किंग्सले और आर माधवन भी थे. पहली बार प्रोड्यूसर अंबिका हिंदुजा ने उन्‍हें फेसबुक पर देखा, जिन्होंने उन्हें अपनी 2010 की फिल्म 'तीन पत्ती' में कास्‍ट किया. श्रद्धा को फिल्म में एक कॉलेज गर्ल की भूमिका के लिए सराहा गया और उन्होंने बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए फिल्मफेयर नामांकन भी जीता.

हैप्पी बर्थडे, श्रद्धा कपूर....'तीन पत्ती' से लेकर 'स्ट्रीट डांसर 3डी' तक का सफर

2011 में, श्रद्धा ने 'लव का दी एन्ड' में महिला प्रधान भूमिका निभाई, जो हॉलीवुड फिल्म 'जॉन टकर मस्ट डाई' से प्रेरित फिल्म थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई, लेकिन श्रद्धा को आलोचकों द्वारा काफी सराहना मिली.

हैप्पी बर्थडे, श्रद्धा कपूर....'तीन पत्ती' से लेकर 'स्ट्रीट डांसर 3डी' तक का सफर

श्रद्धा ने 2013 में मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म 'आशिकी 2' से बॉलीवुड में कदम रखा. यह फिल्‍म 1990 की ब्लॉकबस्टर हिट 'आशिकी' की सीक्वल थी. इतिहास ने खुद को दोहराया और 'आशिकी 2' सुपरहिट रही. श्रद्धा को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी में कई नोमिनेशन मिले.

हैप्पी बर्थडे, श्रद्धा कपूर....'तीन पत्ती' से लेकर 'स्ट्रीट डांसर 3डी' तक का सफर

उसी वर्ष वह करीना कपूर और इमरान खान की फिल्म 'गोरी तेरे प्यार में' में भी एक विशेष भूमिका में दिखीं. श्रद्धा ने फिल्म में इमरान के मंगेतर की भूमिका निभाई.

हैप्पी बर्थडे, श्रद्धा कपूर....'तीन पत्ती' से लेकर 'स्ट्रीट डांसर 3डी' तक का सफर

श्रद्धा ने 2014 में 'एक विलेन' के लिए निर्देशक मोहित सूरी के साथ फिर से काम किया. उन्होंने फिल्म में एक सीरियल किलर की हत्या के लिए अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की पत्नी की भूमिका निभाई. 'एक विलेन' ने व्यावसायिक सफलता और आलोचनात्मक प्रशंसा दोनों हासिल की.

हैप्पी बर्थडे, श्रद्धा कपूर....'तीन पत्ती' से लेकर 'स्ट्रीट डांसर 3डी' तक का सफर

इसके बाद उन्‍हें निर्देशक विशाल भारद्वाज की 'हैदर' में देखा गया था. श्रद्धा के साथ फिल्म में अभिनेता शाहिद कपूर भी थे.

हैप्पी बर्थडे, श्रद्धा कपूर....'तीन पत्ती' से लेकर 'स्ट्रीट डांसर 3डी' तक का सफरf

श्रद्धा ने रेमो डिसूजा की फिल्म 'एबीसीडी 2' में अभिनय किया, जो 2013 की 'एबीसीडी: एनी बॉडी कैन डांस' की अगली कड़ी थी. उन्होंने अभिनेता वरुण धवन के साथ फिल्म में बी-बॉयिंग और हिप-हॉप जैसे विभिन्न डांस स्‍टाइल का प्रदर्शन किया.

हैप्पी बर्थडे, श्रद्धा कपूर....'तीन पत्ती' से लेकर 'स्ट्रीट डांसर 3डी' तक का सफर

श्रद्धा ने 2014 में कंगना रनौत और इमरान हाशमी की फिल्म 'उंगली' में आइटम नंबर किया.

हैप्पी बर्थडे, श्रद्धा कपूर....'तीन पत्ती' से लेकर 'स्ट्रीट डांसर 3डी' तक का सफर

श्रद्धा ने 2014 में कंगना रनौत और इमरान हाशमी की फिल्म 'उंगली' में आइटम नंबर किया.

हैप्पी बर्थडे, श्रद्धा कपूर....'तीन पत्ती' से लेकर 'स्ट्रीट डांसर 3डी' तक का सफर

2016 में, श्रद्धा दो फिल्मों में 'बागी' में टाइगर श्राफ और 'रॉक ऑन 2' में फरहान अख्तर, अर्जुन रामपाल और पूरब कोहली के साथ दिखाई दीं. इन फिल्मों ने औसत दर्जे का व्यवसाय किया.

हैप्पी बर्थडे, श्रद्धा कपूर....'तीन पत्ती' से लेकर 'स्ट्रीट डांसर 3डी' तक का सफर

उन्हें 2017 की फिल्मों 'हसीना: द क्वीन ऑफ़ मुंबई' और मोहित सूरी की 'हाफ गर्लफ्रेंड' में देखा गया. हसीना, दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर पर आधारित एक बायोपिक थी. 'हाफ गर्लफ्रेंड' में वह अर्जुन कपूर के साथ दिखीं.

हैप्पी बर्थडे, श्रद्धा कपूर....'तीन पत्ती' से लेकर 'स्ट्रीट डांसर 3डी' तक का सफर

श्रद्धा के लिए 2018 मिला-जुला रहा. 'स्‍त्री' की सफलता ने उन्‍हें स्‍टार बना दिया. फिल्‍म में उनके साथ राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना भी नज़र आए. यह फिल्म कथित तौर पर 25 करोड़ रुपये से कम में बनी थी और इसने 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की.

हैप्पी बर्थडे, श्रद्धा कपूर....'तीन पत्ती' से लेकर 'स्ट्रीट डांसर 3डी' तक का सफर

2019 में, श्रद्धा ने 'साहो' में एक टास्क फोर्स एजेंट की भूमिका निभाई. श्रद्धा और प्रभास की फिल्म को मिश्रित समीक्षा मिली.

हैप्पी बर्थडे, श्रद्धा कपूर....'तीन पत्ती' से लेकर 'स्ट्रीट डांसर 3डी' तक का सफर

2019 में, श्रद्धा ने 'साहो' में एक टास्क फोर्स एजेंट की भूमिका निभाई. श्रद्धा और प्रभास की फिल्म को मिश्रित समीक्षा मिली.

हैप्पी बर्थडे, श्रद्धा कपूर....'तीन पत्ती' से लेकर 'स्ट्रीट डांसर 3डी' तक का सफर

'छिछोरे' में श्रद्धा के अभिनय और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री ने सुर्खियाँ बटोरीं.

हैप्पी बर्थडे, श्रद्धा कपूर....'तीन पत्ती' से लेकर 'स्ट्रीट डांसर 3डी' तक का सफर

2019 में, वरुण, श्रद्धा और रेमो ने एक और डांस बेस्‍ट फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' की.

हैप्पी बर्थडे, श्रद्धा कपूर....'तीन पत्ती' से लेकर 'स्ट्रीट डांसर 3डी' तक का सफर

श्रद्धा कपूर को आखिरी बार 'बागी 3' में देखा गया था, जिसमें उन्होंने अपने 'बागी' के सह-कलाकार टाइगर श्राफ के साथ काम किया. फिल्म पिछले साल 24 मार्च को बड़े पर्दे पर नज़र आई.

हैप्पी बर्थडे, श्रद्धा कपूर....'तीन पत्ती' से लेकर 'स्ट्रीट डांसर 3डी' तक का सफर

जन्मदिन मुबारक हो, श्रद्धा कपूर!

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com