NDTV Khabar

लोकसभा चुनाव: तीसरे चरण में मतदाताओं ने कुछ यूं किया मताधिकार का इस्तेमाल

Updated: 23 अप्रैल, 2019 05:59 PM

तीसरे दौर के मतदान के दौरान कई हाईप्रोफाइल नेताओं समेत देश के करोड़ों लोगों ने अपने वोट का इस्तेमाल किया. गुजरात, केरल और कर्नाटक के आधे हिस्से समेत 13 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में 18 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं ने अपने प्रतिनिधियों के भाग्य का फैसला किया.

लोकसभा चुनाव: तीसरे चरण में मतदाताओं ने कुछ यूं किया मताधिकार का इस्तेमाल

गुजरात के जूनागढ़ में सिर्फ एक मतदाता के लिए गिर वन में एक मतदान केंद्र बनाया गया. मतदाता भारतदास बापू ने कहा, सरकार एक-एक वोट के लिए पैसा खर्च करती है, मैने मतदान किया है. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वो अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें.

लोकसभा चुनाव: तीसरे चरण में मतदाताओं ने कुछ यूं किया मताधिकार का इस्तेमाल

पश्चिम बंगाल के मालदा के एक प्राथमिक स्कूल में एक व्यक्ति अपनी 87 वर्षीय मां को मतदान केंद्र पर लेकर पहुंचा.

लोकसभा चुनाव: तीसरे चरण में मतदाताओं ने कुछ यूं किया मताधिकार का इस्तेमाल

ओडिशा के भुवनेश्वर में आईआरसी गांव के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में मतदान केंद्र पर एक दिव्यांग ने अपना वोट डाला.

लोकसभा चुनाव: तीसरे चरण में मतदाताओं ने कुछ यूं किया मताधिकार का इस्तेमाल

महाराष्ट्र के पुणे में एक दुल्हन शादी से पहले मतदान केंद्र पर वोट डालने पहंची. श्रद्धा ने कहा, यह हमारी जिम्मेदारी है, मुझे थोड़ी घबराहट हुई पर फिर अच्छा लगा.

लोकसभा चुनाव: तीसरे चरण में मतदाताओं ने कुछ यूं किया मताधिकार का इस्तेमाल

गुजरात के अहमदाबाद में लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण के दौरान एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे स्वामीनारायण संत.

लोकसभा चुनाव: तीसरे चरण में मतदाताओं ने कुछ यूं किया मताधिकार का इस्तेमाल

असम के गुवाहाटी के एक मतदान केंद्र पर तीसरे चरण के दौरान, वोट डालने के बाद युवा मतदाता कुछ इस अंदाज़ में नज़र आए.

लोकसभा चुनाव: तीसरे चरण में मतदाताओं ने कुछ यूं किया मताधिकार का इस्तेमाल

केरल के कोझीकोड में वोट डालने के बाद युवा मतदाताओं ने कुछ यूं सेल्फी ली.

लोकसभा चुनाव: तीसरे चरण में मतदाताओं ने कुछ यूं किया मताधिकार का इस्तेमाल

गुजरात के अहमदाबाद में वोट डालने के बाद दो व्यक्तियों ने कुछ यूं अमित स्याही दिखाई.

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com