NDTV Khabar

वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराकर भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज की अपने नाम

Updated: 14 अक्टूबर, 2018 06:29 PM

इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की है. राजकोट में खेले गए पहले मैच में वेस्टइंडीज को बड़े अंतर से हराने के बाद हैदराबाद में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 10 विकेट से सीरीज अपने नाम कर ली. पहले मैच में कप्तान विराट कोहली ने शतक जड़ा तो दूसरे मैच में उमेश यादव की कहर बरपाती गेंदों के आगे वेस्टइंडीज की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई. उमेश यादव ने अपने करियर में पहली बार मैच में दस विकेट लेने का कारनामा किया.

वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराकर भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज की अपने नाम

भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में रिकार्ड दस विकेट से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया.

वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराकर भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज की अपने नाम

टॉस जीतने के बाद वेस्टइंडीज ने बल्लेबाजी करने के फैसला किया और पहली पारी में 311 रन बनाए।

वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराकर भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज की अपने नाम

वेस्टइंडीज की उम्मीदें पहली पारी के शतकवीर रोस्टन चेज (छह) पर थी लेकिन उमेश की तीखी इनस्विंगर पर वह बोल्ड हो गये.

वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराकर भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज की अपने नाम

उमेश यादव ने पहली पारी में 88 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे.

वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराकर भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज की अपने नाम

वेस्टइंडीज की टीम भारत को पहली पारी में 367 रन पर रोकने में सफल रही थी.

वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराकर भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज की अपने नाम

इसके बाद वेस्टइंडीज के बल्लेबाज नहीं चले और उसकी टीम दूसरी पारी में 127 रन पर ढेर हो गयी। पहली पारी में 56 रन की बढ़त हासिल करने वाले भारत को इस तरह से 72 रन का लक्ष्य मिला.

वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराकर भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज की अपने नाम

उमेश यादव ने एक बार फिर अपनी बॉलिंग से कमाल दिखाया और दूसरी पारी में 45 रन देकर 4 विकेट हासिल किए.

वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराकर भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज की अपने नाम

जिसके बाद युवा पृथ्वी साव (नाबाद 33) और फार्म से जूझ रहे केएल राहुल (नाबाद 33) ने 16.1 ओवर में भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 75 रन पर पहुंचाकर टीम को तीसरे दिन ही जीत दिलायी.

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com