NDTV Khabar

IPL9 : थ्रीलिंग मैच में गुजरात ने पुणे को तीन विकेट से हराया

Updated: 30 अप्रैल, 2016 12:31 AM

IPL9 : थ्रीलिंग मैच में गुजरात ने पुणे को तीन विकेट से हराया

IPL9 : थ्रीलिंग मैच में गुजरात ने पुणे को तीन विकेट से हराया

गुजरात लॉयन्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। (फोटो: बीसीसीआई)

IPL9 : थ्रीलिंग मैच में गुजरात ने पुणे को तीन विकेट से हराया

पुणे को सौरभ तिवारी के रूप में पहला झटका लगा। वह महज 1 रन के स्कोर पर रन-आउट हो गए।

IPL9 : थ्रीलिंग मैच में गुजरात ने पुणे को तीन विकेट से हराया

अजिंक्य रहाणे ने स्टीवन स्मिथ के साथ मिलकर पारी को संभाला।

IPL9 : थ्रीलिंग मैच में गुजरात ने पुणे को तीन विकेट से हराया

स्टीवन स्मिथ गुजरात के गेंदबाजों पर जमकर बरसे।

IPL9 : थ्रीलिंग मैच में गुजरात ने पुणे को तीन विकेट से हराया

शिविल कौशिक द्वारा ओवर स्टेपिंग की वजह से 41 रन के स्कोर पर स्टीवन स्मिथ को जीवनदान मिला।

IPL9 : थ्रीलिंग मैच में गुजरात ने पुणे को तीन विकेट से हराया

अजिंक्य रहाणे ने 53 रन की पारी खेली।

IPL9 : थ्रीलिंग मैच में गुजरात ने पुणे को तीन विकेट से हराया

पुणे ने स्टीवन स्मिथ (101 रन) के करियर के पहले टी 20 शतक और अजिंक्य रहाणे (53 रन) के साथ उनकी दूसरे विकेट की 111 रन की साझेदारी की बदौलत तीन विकेट पर 195 रन बनाए, जो मौजूदा सत्र का दूसरा सर्वाधिक टीम स्कोर था।

IPL9 : थ्रीलिंग मैच में गुजरात ने पुणे को तीन विकेट से हराया

स्मिथ ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (18 गेंद में नाबाद 30) के साथ तीसरे विकेट के लिए 5.5 ओवर में 64 रन की साझेदारी भी की।

IPL9 : थ्रीलिंग मैच में गुजरात ने पुणे को तीन विकेट से हराया

स्मिथ ने 54 गेंद की पारी में आठ चौके और पांच छक्के जड़े। पुणे की टीम ने अंतिम 11 ओवर में 125 रन जोड़े।

IPL9 : थ्रीलिंग मैच में गुजरात ने पुणे को तीन विकेट से हराया

आईपीएल की दो नई टीमों के बीच हुए मुकाबले में पुणे के 196 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लायंस को ब्रैंडन मैकुलम और ड्वेन स्मिथ ने शानदार शुरुआत दिलाई।

IPL9 : थ्रीलिंग मैच में गुजरात ने पुणे को तीन विकेट से हराया

आईपीएल की दो नई टीमों के बीच हुए मुकाबले में पुणे के 196 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लायंस को ड्वेन स्मिथ (37 गेंद में 63 रन) और ब्रैंडन मैकुलम (22 गेंद में 43 रन) ने पहले विकेट के लिए 8.1 ओवर में 93 रन जोड़कर शानदार शुरुआत दिलाई।

IPL9 : थ्रीलिंग मैच में गुजरात ने पुणे को तीन विकेट से हराया

मैच में ब्रैंडन मैकुलम ने तूफानी पारी खेली।

IPL9 : थ्रीलिंग मैच में गुजरात ने पुणे को तीन विकेट से हराया

थिसेरा परेरा ने ड्वेन स्मिथ (63 रन) का विकेट लिया।

IPL9 : थ्रीलिंग मैच में गुजरात ने पुणे को तीन विकेट से हराया

दिनेश कार्तिक (33 रन) और कप्तान सुरेश रैना ने (34 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की।

IPL9 : थ्रीलिंग मैच में गुजरात ने पुणे को तीन विकेट से हराया

आखिरी में अशोक डिंडा ने गुजरात को कुछ विकेट झटके जिससे मैच रोमांचक हो गया।

IPL9 : थ्रीलिंग मैच में गुजरात ने पुणे को तीन विकेट से हराया

लेकिन गुजरात की टीम अंतिम गेंद पर सात विकेट पर 196 रन बनाकर सात मैचों में छठी जीत दर्ज करने में सफल रही।

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com