NDTV Khabar

धोनी के घर में हारी टीम इंडिया, सीरीज 2-2 की बराबरी पर

Updated: 26 अक्टूबर, 2016 09:37 PM

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मैच रांची में खेला गया. 261 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 48.4 ओवर में 241 रन पर सिमट गई और उसे 19 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

धोनी के घर में हारी टीम इंडिया, सीरीज 2-2 की बराबरी पर

सीरीज में पहली बार टॉस जीतने के बाद कीवी कप्तान केन विलियम्सन ने पहले बैटिंग का फैसला किया. (सभी फोटो: बीसीसीआई से)

धोनी के घर में हारी टीम इंडिया, सीरीज 2-2 की बराबरी पर

मार्टिन गप्टिल ने न्यूजीलैंड को अच्छी शुरुआत दी.

धोनी के घर में हारी टीम इंडिया, सीरीज 2-2 की बराबरी पर

दो जीवनदान हासिल कर चुके गप्टिल को 26वें ओवर में एमएस धोनी ने मौका नहीं दिया और हार्दिक पांड्या की गेंद पर विकेट के पीछे लपक लिया. पांड्या की ऑफ स्टंप के थोड़ी बाहर गेंद को गप्टिल कट कर बैठे और गेंद धोनी के पास चली गई. गप्टिल ने 84 गेंदों का सामना किया और 12 चौकों की मदद से 72 रन बनाए.

धोनी के घर में हारी टीम इंडिया, सीरीज 2-2 की बराबरी पर

अमित मिश्रा ने 2 विकेट लेकर 42 रन दिए. उन्होंने भारत की तरफ से सर्वेश्रेष्ठ गेंदबाजी की.

धोनी के घर में हारी टीम इंडिया, सीरीज 2-2 की बराबरी पर

धवल कुलकर्णी ने भी एक विकेट झटका. और इस तरह न्यूजीलैंड ने भारत को 261 रन का लक्ष्य दिया.

धोनी के घर में हारी टीम इंडिया, सीरीज 2-2 की बराबरी पर

टीम इंडिया को पहला झटका पांचवें ओवर में ही लग गया, जब रोहित शर्मा ने एक बार फिर निराश किया. लेकिन रहाणे टिके रहे और 70 गेंदों पर 57 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और एक छक्का लगाया.

धोनी के घर में हारी टीम इंडिया, सीरीज 2-2 की बराबरी पर

विराट कोहली 45 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने रहाणे के साथ 79 रन की साझेदारी की.

धोनी के घर में हारी टीम इंडिया, सीरीज 2-2 की बराबरी पर

30वें ओवर में रांची के दर्शकों को उस समय गहरी निराशा धोनी महज 11 रन पर जेम्स नीशाम की गेंद पर बोल्ड हो गए.

धोनी के घर में हारी टीम इंडिया, सीरीज 2-2 की बराबरी पर

टिम साउथी ने 40 रन देकर 3 विकेट हासिल किए.

धोनी के घर में हारी टीम इंडिया, सीरीज 2-2 की बराबरी पर

बीच के ओवरों में भी टीम इंडिया की विकेट गिरना जारी रहा.

धोनी के घर में हारी टीम इंडिया, सीरीज 2-2 की बराबरी पर

अक्षर पटेल ने 38 रन की पारी जरूर खेली, लेकिन वो टारगेट तक नहीं पहुंचा सके.

धोनी के घर में हारी टीम इंडिया, सीरीज 2-2 की बराबरी पर

धोनी के घरेलू मैदान रांची में टीम इंडिया पहला मैच हारी है.

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com