NDTV Khabar

ईस्टर के मौके पर 8 धमाकों से दहला श्रीलंका, 207 की मौत और 400 से अधिक घायल

Updated: 21 अप्रैल, 2019 12:14 PM

श्रीलंका में तीन गिरजाघरों और तीन होटलों में एक के बाद एक कर हुए विस्फोटों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 207 हो गई और 400 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. द्वीपीय राष्ट्र में यह अभी तक का सबसे भयावह हमला है. मृतकों में करीब नौ विदेशी शामिल हैं. पुलिस प्रवक्ता रूवन गुनासेखरा ने बताया कि ये विस्फोट स्थानीय समयानुसार पौने नौ बजे ईस्टर प्रार्थना सभा के दौरान कोलंबो के सेंट एंथनी चर्च, पश्चिमी तटीय शहर नेगेम्बो के सेंट सेबेस्टियन चर्च और बट्टिकलोवा के एक चर्च में हुए. वहीं अन्य तीन विस्फोट पांच सितारा होटलों - शंगरीला, द सिनामोन ग्रांड और द किंग्सबरी में हुए. होटल में हुए विस्फोट में घायल विदेशी और स्थानीय लोगों को कोलंबो जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

ईस्टर के मौके पर 8 धमाकों से दहला श्रीलंका, 207 की मौत और 400 से अधिक घायल

श्रीलंका के इतिहास में यह सबसे भयानक हमलों में से एक है. आर्थिक सुधार एवं लोक वितरण मंत्री हर्ष डि सिल्वा ने कहा, ‘विदेशी लोगों समेत कई लोग मारे गए हैं.'

ईस्टर के मौके पर 8 धमाकों से दहला श्रीलंका, 207 की मौत और 400 से अधिक घायल

इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है. श्रीलंका में पूर्व में लिट्टे (एलटीटीई) ने कई हमले किए हैं. हालांकि 2009 में लिट्टे का खात्मा हो गया.

ईस्टर के मौके पर 8 धमाकों से दहला श्रीलंका, 207 की मौत और 400 से अधिक घायल

राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. सिरिसेना ने कहा, ‘मैं इस अप्रत्याशित घटना से सदमे में हूं. सुरक्षाबलों को सभी जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.'

ईस्टर के मौके पर 8 धमाकों से दहला श्रीलंका, 207 की मौत और 400 से अधिक घायल

श्रीलंकन पुलिस के मुताबिक, यह ब्लास्ट तीन चर्च और तीन होटलों में हुए हैं और एक गेस्ट हाउस में. पुलिस ने बताया है कि विस्फोट राजधानी के कई आलीशान होटलों और एक चर्च में हुआ है, जबकि दो अन्य धमाके कोलंबो के बाहर चर्च में हुए हैं.

ईस्टर के मौके पर 8 धमाकों से दहला श्रीलंका, 207 की मौत और 400 से अधिक घायल

दरअसल यह धमाका उस समय हुआ, जब ईस्टर की प्रार्थना के लिए लोग चर्च में एकत्रित हुए थे. चर्च के बाहर भीड़ थी.

ईस्टर के मौके पर 8 धमाकों से दहला श्रीलंका, 207 की मौत और 400 से अधिक घायल

पुलिस ने बताया कि स्थानीय समयनुसार पहला धमाका सुबह 8:45 पर हुआ. हालांकि, अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com