सिंधु साउथ एशियन गेम्स, एशियाड, कॉमनवेल्थ गेम्स और वर्ल्ड चैंपियनशिप जैसे हर बड़े इवेंट में मेडल जीत चुकी हैं. वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में तो उन्होंने दो बार ब्रॉन्ज मेडल जीतने की उपलब्धि हासिल की है. इन तमाम उपलब्धियों के बाद सिंधु के घर के 'शोकेस' में कमी थी तो केवल ओलिंपिक मेडल की, जिसे उन्होंने गुरुवार के अपने प्रदर्शन से हासिल कर लिया.