NDTV Khabar

टी20 लीग: बैंगलोर ने सुपर ओवर में मुंबई को हराया

Updated: 29 सितंबर, 2020 01:36 AM

बेंगलोर ने सोमवार को मुंबई को टी20 लीग मैच में सुपर ओवर में हरा दिया. बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 201 रन बनाए. मुंबई भी 20 ओवरों में पांच विकेट के के नुकसान पर 201 रन ही बना सकी. सुपर ओवर में मुंबई ने सात रन बनाए. बेंगलोर ने सुपर ओवर में आठ रन बना यह मैच जीता.

टी20 लीग: बैंगलोर ने सुपर ओवर में मुंबई को हराया

आरोन फिंच ने 38 गेंदों पर 52 रन के साथ आरसीबी को अच्छी शुरुआत दिलाई.

टी20 लीग: बैंगलोर ने सुपर ओवर में मुंबई को हराया

देवदत्त पडिकल ने अर्धशतक जमाए.

टी20 लीग: बैंगलोर ने सुपर ओवर में मुंबई को हराया

एबी डिविलियर्स की 24 गेंदों पर 55 रन की शानदार पारी के दम पर आरसीबी ने 201 रन बनाए.

टी20 लीग: बैंगलोर ने सुपर ओवर में मुंबई को हराया

वाशिंगटन सुंदर ने पावरप्ले में गेंदबाजी करते हुए रोहित शर्मा का विकेट लिया. उन्होंने चार ओवरों में सिर्फ 12 रन दिए.

टी20 लीग: बैंगलोर ने सुपर ओवर में मुंबई को हराया

इशान किशन ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 58 गेंदों पर शानदार 99 रन की पारी खेली.

टी20 लीग: बैंगलोर ने सुपर ओवर में मुंबई को हराया

केरन पोलार्ड ने 24 गेंदों में नाबाद 60 रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने अंतिम गेंद पर चौका लगाकर मैच को ड्रॉ कराया.

टी20 लीग: बैंगलोर ने सुपर ओवर में मुंबई को हराया

नवदीप सैनी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मुंबई को सुपर ओवर में केवल सात रन पर रोक दिया.

टी20 लीग: बैंगलोर ने सुपर ओवर में मुंबई को हराया

विराट कोहली ने सुपर ओवर में विजयी रन बनाकर बैंगलोर को जीत दिलाई.

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com