NDTV Khabar

ओलिंपिक: पीवी सिंधु ने बढ़ाई मेडल की उम्मीदें...

Updated: 17 अगस्त, 2016 05:00 AM

बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु रियो ओलिंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं और उन्होंने भारत के लिए मेडल जीतने की उम्मीद को बरकरार रखा है।

ओलिंपिक: पीवी सिंधु ने बढ़ाई मेडल की उम्मीदें...

सिंधु ने वर्ल्ड के दूसरे नंबर की खिलाड़ी वांग यिहान को 22-20, 21-19 सेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की।

ओलिंपिक: पीवी सिंधु ने बढ़ाई मेडल की उम्मीदें...

सिंधु ओलिपिंक के बैडमिंटन सेमीफाइल में पहुंचने वाली दूसरी भारतीय शटलर हैं।

ओलिंपिक: पीवी सिंधु ने बढ़ाई मेडल की उम्मीदें...

सिंधु के पिताजी का कहना है बेटी ने 7-8 साल की उम्र में बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया था और बैडमिंटन ही उनकी ज़िंदगी में सब कुछ था।

ओलिंपिक: पीवी सिंधु ने बढ़ाई मेडल की उम्मीदें...

वहीं, महिला डिस्‍कस थ्रो में सीमा पूनिया ग्रुप बी में क्वॉलिफाइंग दौर में 20वें स्थान पर रहकर ओलिंपिक से बाहर हो गईं।

ओलिंपिक: पीवी सिंधु ने बढ़ाई मेडल की उम्मीदें...

कुश्‍ती के ग्रीको रोमन वर्ग के 98 किग्रा वर्ग में हरदीप को हार का सामना करना पड़ा है।

ओलिंपिक: पीवी सिंधु ने बढ़ाई मेडल की उम्मीदें...

भारतीय पहलवान हरदीप को तुर्की के सेंक इलदेम ने 2-1 से पराजित किया।

ओलिंपिक: पीवी सिंधु ने बढ़ाई मेडल की उम्मीदें...

हरदीप सिंह ने कहा कि भारत में एथलीटों को संघर्ष के दौरान समर्थन नहीं मिलता।

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com