NDTV Khabar

तस्वीरों में देखें अलग-अलग जगहों पर कैसा दिखा सूर्य ग्रहण का नजारा

Updated: 21 जून, 2020 12:38 PM

आज साल का पहला सूर्य ग्रहण देखा गया. यह ग्रहण सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर शुरू हो गया था और दोपहर को 3 बजकर 4 मिनट पर खत्म हुआ. ग्रहण को देश ही नहीं दुनियाभर में देखा गया. इसे भारत के राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड में साफ तौर पर देखा गया. ये ग्रहण दक्षिणी सूडान, इथियोपिया, यमन, ओमान, सहदी अरब, हिंद महासागर और पाकिस्तान से होकर भी गुजरा.

तस्वीरों में  देखें अलग-अलग जगहों पर कैसा दिखा सूर्य ग्रहण का नजारा

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सूर्य ग्रहण के दौरान एक पक्षी उड़ता हुआ दिखाई दिया, ये नजारा काफी खूबसूरत लग रहा था, इस ग्रहण को रिंग ऑफ फायर भी पुकारा जा रहा है.

तस्वीरों में  देखें अलग-अलग जगहों पर कैसा दिखा सूर्य ग्रहण का नजारा

दिल्ली में लोगों ने आंशिक रूप से सूर्य ग्रहण देखा. हालांकि राजस्थान, हरियाणा, और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में लोग आसमान में इस रिंग ऑफ फायर को देख पाए.

तस्वीरों में  देखें अलग-अलग जगहों पर कैसा दिखा सूर्य ग्रहण का नजारा

जयपुर में आज कुछ इस तरह से सूर्य ग्रहण देखा गया, हालांकि कोरोना के चलते कम ही लोग इसे देखने के लिए बाहर निकले.

तस्वीरों में  देखें अलग-अलग जगहों पर कैसा दिखा सूर्य ग्रहण का नजारा

इस सूर्य ग्रहण को सुडान, इथोपिया, यमन, साऊदी अरब, ओमान, पाकिस्तान और चीन में भी साफ-साफ देखा गया.

तस्वीरों में  देखें अलग-अलग जगहों पर कैसा दिखा सूर्य ग्रहण का नजारा

मुंबई में सूर्य ग्रहण का सबसे ज्यादा प्रभाव दोपहर 12:10 बजे था और इस दौरान रिंग ऑफ़ फायर भी देखा हैं.

तस्वीरों में  देखें अलग-अलग जगहों पर कैसा दिखा सूर्य ग्रहण का नजारा

बैंगलोर में भी लोगों ने सूर्य ग्रहण का नजारा देखा और भारत में अब अगला सूर्य ग्रहण 21 मई 2031 को दिखाई देगा.

तस्वीरों में  देखें अलग-अलग जगहों पर कैसा दिखा सूर्य ग्रहण का नजारा

केन्या के नैरोबी में बादल छाने की वजह से आंशिक सूर्य ग्रहण देखा गया.

तस्वीरों में  देखें अलग-अलग जगहों पर कैसा दिखा सूर्य ग्रहण का नजारा

जम्मू में भी लोगों ने सूर्य ग्रहण को देखा और खास बात है कि वे इस दौरान इसे आसानी से देख पाए.

तस्वीरों में  देखें अलग-अलग जगहों पर कैसा दिखा सूर्य ग्रहण का नजारा

उत्तराखंड के देहरादून में लोगों को सूर्य ग्रहण दिखाई अच्छे से दिखाई दिया.

तस्वीरों में  देखें अलग-अलग जगहों पर कैसा दिखा सूर्य ग्रहण का नजारा

इजरायल के नेतन्या में लोगों ने सूर्य ग्रहण को देखा और यहां लोगों को चश्मा पहनकर ग्रहण देखने की सलाह दी गई थी.

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com