NDTV Khabar

कोलंबो टेस्ट में ईशांत का कमाल, 7वीं बार लिए पांच विकेट

Updated: 30 अगस्त, 2015 05:27 PM

कोलंबो टेस्ट में ईशांत शर्मा ने 54 रन देकर 5 विकेट लिए। ईशांत शर्मा की गेंदबाजी को लेकर सवाल उठते रहे हैं और वह समय-समय पर आलोचकों को अपनी गेंदों से जवाब देते रहे हैं।

कोलंबो टेस्ट में ईशांत का कमाल, 7वीं बार लिए पांच विकेट

कोलंबो में एक बार फिर ईशांत ने दिखाया कि क्यों वह एक मैच विनर खिलाड़ी हैं। तीसरे दिन के खेल में श्रीलंकाई पारी शुरू होते ही ईशांत का क़हर टूटा और ओपनर उपुल थरंगा 4 रन पर पैवेलियन वापस लौट गए।

कोलंबो टेस्ट में ईशांत का कमाल, 7वीं बार लिए पांच विकेट

चेतेश्वर पुजारा ने तीसरे टेस्ट के दूसरे और तीसरे से पिच पर जम कर खेला और अपने करियर का सातवां शतक जड़ा। वे 145 रन बनाकर नाबाद रहे और पहली पारी में भारत के स्कोर 300 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया।

कोलंबो टेस्ट में ईशांत का कमाल, 7वीं बार लिए पांच विकेट

मैच में श्रीलंका की बल्लेबाजी की शुरुआत काफी खराब रही और उसके दोनों सलामी बल्लेबाज़ उपुल थरंगा और कौशल सिल्वा सस्ते में पैवेलियन लौट गए। उमेश यादव और ईशांत की बलखाती गेंदों ने श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों को खासा परेशान किया और उन्हें पिच पर टिकने का मौका नहीं दिया।

कोलंबो टेस्ट में ईशांत का कमाल, 7वीं बार लिए पांच विकेट

ईशांत और यादव ने पिच से मिल रही मदद का अच्छा फायदा उठाया। खासकर ईशांत की गेंदों में काफी हरकत और उछाल देखने को मिली, जिसके सामने श्रीलंका बल्लेबाज़ों की गिल्लियां उड़ती रही।

कोलंबो टेस्ट में ईशांत का कमाल, 7वीं बार लिए पांच विकेट

तीसरे दिन लंच तक स्टुअर्ट बिन्नी ने दो अहम विकेट झटक कर श्रीलंकाई टीम को बैकफुट पर ला दिया। उस वक्त तक टीम ने महज 47 रनों पर अपने पांच अहम विकेट गंवा दिए थे।

कोलंबो टेस्ट में ईशांत का कमाल, 7वीं बार लिए पांच विकेट

लंच में पेट भरने के बाद भी भारतीय गेंदबाज़ों की भूख शांत नहीं हो पाई। श्रीलंकाई बल्लेबाज लहिरू थिरिमाने बिना खाता खोले ही आउट लौट गए, वहीं ईशांत की उछाल भरी गेंद पर चोटिल होकर धम्मिका प्रसाद भी पैवेलियन लौट गए।

कोलंबो टेस्ट में ईशांत का कमाल, 7वीं बार लिए पांच विकेट

इसके बाद टेस्ट मैचों में पदार्पण कर रहे कुशल जनिथ परेरा ने रंगना हेराथ के साथ मिलकर पारी को संभलाने की भरपूर कोशिश की। इस बीच परेरा ने ताबततोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 49 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया, वहीं दोनों ने मिलकर 79 रनों की साझेेदारी की।

कोलंबो टेस्ट में ईशांत का कमाल, 7वीं बार लिए पांच विकेट

इस साझेदारी ने भारतीय गेंदबाज़ों के माथे पर थोड़ी शिकन जरूर ला दी और इसी दौरान ईशांत और हेराथ ने एक दूसरे को आंखें भी तरेरी। दोनों के बीच हुए गर्मागर्म बहस शुरू हो गई, लेकिन कोहली और परेरा ने बीच बचाव कर दोनों को शांत कराया। इसी झगड़े की वजह से ही शायद श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों का ध्यान डगमगाया और परेरा एक खराब शॉट खेल कोहली को कैच थमा बैठे।

कोलंबो टेस्ट में ईशांत का कमाल, 7वीं बार लिए पांच विकेट

परेरा के जाते ही ईशांत और अमित मिश्रा ने बाकी के विकट सूसे तिनके की तरह उखाड़ फेंके। मैच में ईशांत ने श्रीलंका के खिलाफ पहली बार, जबकि टेस्ट करियर में सातवीं बार पांच विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही भारत को पहली पारी के हिसाब से 111 रनों की लीड मिल गई।

कोलंबो टेस्ट में ईशांत का कमाल, 7वीं बार लिए पांच विकेट

हालांकि श्रीलंका गेंदबाज़ों ने इसके बाद भारतीय बल्लेबाज़ों से वैसा ही बदला लिया। मैच की पहली पारी में शानदार शतक जमाकर नाबाद रहे पुजारा को धम्मिका प्रसाद ने पारी की दूसरी ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट कर दिया। इस विकेट के मेजबान टीम के मुरझाए मनोबल को फिर से जिवंत कर दिया।

कोलंबो टेस्ट में ईशांत का कमाल, 7वीं बार लिए पांच विकेट

इसके बाद नुवान प्रदीप ने लोकेश राहुल (दो रन) और अजिंक्य रहाणे (4 रन) को भी चलता कर भारत का स्कोर 7/3 तीन कर दिया। इसके बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा के कंधों पर पारी संभालने का जिम्मा आ गया। हालांकि फिर तेज बारिश होने लगी और दिन का खेल वहीं समाप्त कर दिया गया। दूसरी पारी में भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 21 बना लिए हैं और पहली पारी में मिली बढ़त की बदौलत उसकी कुल बढ़त 132 रनों की हो गई है।

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com