NDTV Khabar

Sridevi: अपने चाहने वालों को 'सदमा' देकर 'चांदनी' हुई मौन

Updated: 25 फ़रवरी, 2018 02:35 PM

करीब पांच दशक तक अपने दमदार अभिनय, बोलती आंखों, शोख मुस्कान और दिलकश अदाओं से सिने प्रेमियों के दिलों पर राज करने वाली दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी का दुबई में बीती रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.

Sridevi: अपने चाहने वालों को 'सदमा' देकर 'चांदनी' हुई मौन

महज 54 साल की उम्र में अभिनेत्री के असामयिक निधन से उनका पूरा परिवार सदमे में है. बॉलीवुड की ‘चांदनी' इस दुनिया से अचानक रूख़सत हो गयी.

Sridevi: अपने चाहने वालों को 'सदमा' देकर 'चांदनी' हुई मौन

कभी बॉक्स ऑफिस पर सफलता की पर्याय मानी जाने वाली श्रीदेवी दुबई में अपने भतीजे मोहित मारवाह के विवाह समारोह में शामिल होने के लिये अपने परिवार के साथ गयी थीं. (तस्वीर Sridevi के इंस्टाग्राम से)

Sridevi: अपने चाहने वालों को 'सदमा' देकर 'चांदनी' हुई मौन

पांच दशक लंबे करियर में उन्होंने 'सदमा', 'चांदनी', 'लम्हे' से लेकर 'इंग्लिश विंग्लिश' और 'मॉम' आदि फिल्मों में विविधतापूर्ण किरदारों को पर्दे पर सजीव बनाया.

Sridevi: अपने चाहने वालों को 'सदमा' देकर 'चांदनी' हुई मौन

फिल्म निर्माता बोनी कपूर से विवाह करने वाली श्रीदेवी की दो बेटियां... जाह्नवी और खुशी हैं.

Sridevi: अपने चाहने वालों को 'सदमा' देकर 'चांदनी' हुई मौन

साल 1980 और 1990 के दशक में रुपहले पर्दे पर राज किया. अभिनय के मामले में न तो उनके जैसी और न ही उनसे पहले ऐसी कोई अभिनेत्री हुई, जिसने इतने लंबे समय तक सिनेमा जगत में यह कारनामा किया. अधिकतर समय उनका नाम ही फिल्म की सफलता की गारंटी होता था.

Sridevi: अपने चाहने वालों को 'सदमा' देकर 'चांदनी' हुई मौन

वास्तविक जीवन में बेहद शर्मीले स्वभाव की श्रीदेवी कैमरे के सामने आते ही जीवंत हो उठती थीं. उन्होंने कई यादगार भूमिकाएं कीं. अपने नृत्य की थाप पर लोगों को थिरकने के लिये मजबूर कर देने वाली श्रीदेवी को उनके प्रशंसक 'मिस हवा हवाई' और 'चांदनी' के नाम से भी याद करते हैं.

Sridevi: अपने चाहने वालों को 'सदमा' देकर 'चांदनी' हुई मौन

साल 2013 में देश के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्मश्री से सम्मानित की जा चुकीं श्रीदेवी ने अपने अभिनय की शुरुआत चार साल की उम्र में की थी. उनकी पहली फिल्म वर्ष 1969 में आयी तमिल फिल्म एम ए तिरुमुगम की 'तुनाइवन' थी.

Sridevi: अपने चाहने वालों को 'सदमा' देकर 'चांदनी' हुई मौन

तमिल, मलयालम, तेलुगु ओर कन्नड़ फिल्मों में अभिनय की अपनी सफल पारी के बाद श्रीदेवी दक्षिण भारतीय फिल्मों का एक लोकप्रिय चेहरा बन गईं, लेकिन बॉलीवुड में कदम रखते ही देश के घर-घर में उनकी पहचान बनी.

Sridevi: अपने चाहने वालों को 'सदमा' देकर 'चांदनी' हुई मौन

बॉलीवुड में उन्होंने वर्ष 1975 में हिट फिल्म 'जूली' में बाल कलाकार के तौर पर अपने अभिनय की शुरुआत की थी लेकिन दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी उन्होंने अपना अभिनय जारी रखा और '16 वायातिनीले', 'सिगप्पू राजाक्कल', 'मींदम कोकिल' और 'मूंद्रम पिराई' जैसी फिल्में कीं.

Sridevi: अपने चाहने वालों को 'सदमा' देकर 'चांदनी' हुई मौन

साल 1978 में फिल्म 'सोलवां सावन' में बतौर मुख्य अभिनेत्री उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा. यह फिल्म श्रीदेवी को पहचान नहीं दे पाई.

Sridevi: अपने चाहने वालों को 'सदमा' देकर 'चांदनी' हुई मौन

पांच साल बाद श्रीदेवी फिल्म 'हिम्मतवाला' में अभिनेता जीतेंद्र के साथ आईं और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो धूम मचायी ही साथ ही इसके गीत 'नैनों में सपना' में अप्सरा के रूप में नजर आतीं श्रीदेवी के नृत्य ने भी लोगों को खूब दीवाना बनाया.

Sridevi: अपने चाहने वालों को 'सदमा' देकर 'चांदनी' हुई मौन

'हिम्मतवाला' के बाद श्रीदेवी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और नायक प्रधान फिल्मों के दौर में उन्होंने 'मवाली' (1983), 'तोहफा' (1984), 'मिस्टर इंडिया' (1987), 'चांदनी' (1989), 'चालबाज' (1989), 'लम्हे' (1991) और 'गुमराह' (1993) जैसी फिल्में दीं. बॉक्स ऑफिस पर हिट कहलाने वाली इन फिल्मों के बीच उनकी फिल्म 'सदमा' एक अलग पहचान रखती है. यह फिल्म 1983 में आई थी.

Sridevi: अपने चाहने वालों को 'सदमा' देकर 'चांदनी' हुई मौन

फिल्म 'सदमा' वर्ष 1982 में आयी तमिल फिल्म 'मूंद्रम पिराई' का रीमेक थी. फिल्म का क्लाइमेक्स दृश्य दिल को झकझोर देने वाला था. फिल्म के गीत 'ऐ जिंदगी गले लगा ले' में इसकी पूरी कहानी का निचोड़ था, जो जिंदगी की अनिश्चितता को बयां करता है. इसी फिल्म की लोरी 'सुरमई अंखियों में' आज भी लोगों की पसंदीदा है.

Sridevi: अपने चाहने वालों को 'सदमा' देकर 'चांदनी' हुई मौन

फिल्म 'जुदाई' में उन्होंने अनिल कपूर और उर्मिला मातोंडकर के साथ काम किया. इसके बाद ही श्रीदेवी ने अनिल कपूर के बड़े भाई बोनी कपूर से विवाह किया और करीब 15 साल तक रूपहले पर्दे पर नजर नहीं आईं.

Sridevi: अपने चाहने वालों को 'सदमा' देकर 'चांदनी' हुई मौन

इस लंबे अंतराल में अपनी दो बेटियों की परवरिश करने के बाद श्रीदेवी साल 2012 में गौरी शिंदे के निर्देशन में बनी 'इंग्लिश विंग्लिश' में नजर आईं.

Sridevi: अपने चाहने वालों को 'सदमा' देकर 'चांदनी' हुई मौन

फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' में श्रीदेवी अपनी 'ग्लैमर क्वीन' की छवि से बिल्कुल अलग, मध्यम वर्गीय गृहणी की भूमिका में नजर आईं जो इंग्लिश बोलने की चाहत इसलिए रखती है ताकि उसका परिवार उसकी अहमियत समझे.

Sridevi: अपने चाहने वालों को 'सदमा' देकर 'चांदनी' हुई मौन

बीते साल वह 'मॉम' फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी ओर अक्षय खन्ना के साथ दिखाई दीं.

Sridevi: अपने चाहने वालों को 'सदमा' देकर 'चांदनी' हुई मौन

श्रीदेवी ने अभिनेता शाहरूख खान की आगामी फिल्म 'जीरो' में एक अतिथि भूमिका के लिए भी शूटिंग की. यह फिल्म दिसंबर में रिलीज होगी.

Sridevi: अपने चाहने वालों को 'सदमा' देकर 'चांदनी' हुई मौन

श्रीदेवी ने अपनी अंतिम श्वांस दुबई में ली जहां वह अपने परिवार के साथ अपने भतीजे मोहित मारवाह के विवाह समारोह में शामिल होने गई थीं. (तस्वीर manishmalhotra05 के इंस्टाग्राम से)

Sridevi: अपने चाहने वालों को 'सदमा' देकर 'चांदनी' हुई मौन

श्रीदेवी के परिवार से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि विवाह समारोह के बाद कुछ संबंधी दुबई से भारत लौट आए थे, लेकिन श्रीदेवी और उनकी छोटी बेटी खुशी दुबई में रूक गई थीं.

Sridevi: अपने चाहने वालों को 'सदमा' देकर 'चांदनी' हुई मौन

श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी अपनी पहली फिल्म 'धड़क' की शूटिंग की वजह से मुंबई में ही थीं, लेकिन दुर्भाग्य से श्रीदेवी अपनी बेटी की पहली फिल्म देखने के लिये अब इस दुनिया में नहीं हैं. 'धड़क' मराठी ब्लॉकबस्टर 'सैराट' की रीमेक है.

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com