धमाका इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए और आस पास बिखरे क्षत-विक्षत शवों को देखा जा सकता है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'पाकिस्तान समर्थित जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले को अंजाम दिया. मैं इस देश के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.