कोरोनावायरस वैश्विक महामारी के चलते आईपीएल को भारत की जगह यूएई में आयोजित किया जा रहा है. आईपीएल की शुरुआत 19 सितंबर से होने वाली है जिसका पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा.
आईपीएल 2008 में करिश्माई शेन वार्न की कप्तानी में राजस्थान ने आईपीएल का पहला संस्करण अपने नाम किया था. इस सत्र में वॉटसन और युसूफ पठान स्टार्स के रूप में सामने आए थे.
आईपीएल 2009 का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में हुआ था. इस बार पहले संस्करण में आखिरी स्थान पर रही डेक्कन चार्जर्स ने गिलक्रिस्ट की कप्तानी में खिताब जीता था.
आईपीएल 2010 में 'थाला' धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियन्स को हराकर पहली बार खिताब जीता था. इस सत्र में सचिन तेंदुलकर 'प्लेयर ऑफ द लीग' बने थे.
आईपीएल 2011 सत्र क्रिस गेल के नाम रहा था. उन्होंने अकेले दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को फाइनल में जगह दिलाई, जहां उन्हें चेन्नई के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी.
आईपीएल 2012 सत्र गंभीर-नरेन की जोड़ी के नाम रहा था. गौतम गंभीर की कप्तानी और सुनील नरेन की फिरकी ने कोलकाता नाइटराइडर्स को पहली बार खिताब जिताया था.
आईपीएल 2013 संस्करण को रोहित शर्मा के उदय के रूप में देखा जाता हैं. उन्होंने आधे सत्र से मुंबई इंडियन्स की कमान संभाली थी और टीम को विजेता बना दिया था.
आईपीएल 2014 सीज़न में मैक्सवेल की बेहतरीन बल्लेबाज़ी ने पंजाब को पहली बार फाइनल में पहुंचाया, लेकिन कोलकाता ने फाइनल में जीत हासिल कर अपना दूसरा खिताब जीता.
2015 में एक बार फिर रोहित शर्मा की कप्तानी ने प्रभावित किया. मुंबई इंडियन्स ने फाइनल में चेन्नई को हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया.
आईपीएल 2016 में वार्नर और टॉम मूडी ने सनराइज़र्स हैदराबाद को अलग ही मुकाम दिया है. मज़बूत गेंदबाजी के दम पर हैदराबाद ने फाइनल में बेंगलुरू को हराकर खिताब जीता.
2017 में बेन स्टोक्स ने अपने हरफनमौला खेल से सबको फैन बना दिया था. हालांकि उनकी टीम पुणे को फाइनल में मुंबई ने हराकर अपना तीसरा खिताब जीता.
आईपीएल 2018 सत्र 'थाला' धोनी और उनकी टीम चेन्नई की वापसी के लिए जाना जाता है. धोनी की कप्तानी में सनराइज़र्स हैदराबाद को हराकर टीम एक बार फिर चैम्पियन बनी.
2019 में रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियन्स चौथी बार चैम्पियन बनी थी. रोमांचक फाइनल में मुंबई ने चेन्नई को 1 रन से हराकर टाइटल जीता था.