खेल जगत के लिए कुछ ऐसा बीता दशक: जानें किसने ली रिटायरमेंट, किसने जीता कौन सा खिताब
साल 2019 खत्म होने वाला है, लेकिन ये साल अपने आप में कई यादें छोड़कर जा रहा है. दरअसल, इस साल के अंत के साथ ही एक दशक भी खत्म हो रहा है. ये दशक खेल जगत के लिए भी खास रहा है, क्योंकि इस दौरान कई खिताब जीते गए, तो कई खिलाड़ियों ने रिटायरमेंट का ऐलान किया. आईए आपको तस्वीरों के जरीए बताते हैं इस दशक में खेल जगत में क्या-क्या बीता...