भारतीय महिला मुक्केबाज मैरी कॉम के लिए ये साल बेहद खास रहा. इसका कारण उनका छठी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनना रहा. मैरी कॉम पहले ही अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज कर चुकी हैं, लेकिन छठी बार गोल्ड पदक जीतने के बाद वह महिला बॉक्सिंग सेक्टर की क्वीन बन गई हैं. कॉम ने यूक्रेन की हन्ना ओखोटा को 48 किलोग्राम की कैटेग्रिरी में 5-0 से हराकर ये ऐतिहासिक जीत हासिल की.