NDTV Khabar

Yearender 2018: बॉलीवुड सितारों की इन 5 बड़ी शादियों के लिए याद किया जाएगा ये साल

Updated: 23 दिसंबर, 2018 12:21 PM

साल 2018 बॉलीवुड के लिए बेहद खास रहा, क्योंकि इस साल कई बड़े सितारे शादी के बंधन में बंधे. कई ऐसे सितारों ने साथ फेरे लिए जिनकी उम्मीद उनके फैन्स को बिल्कुल नहीं थी. या फिर यूं कहें कि 2018 सही मायनों में बैंड, बाजा और बारात का साल रहा. बड़ी हस्तियों की बात की जाए तो उनमें दीपिका-रणवीर और प्रियंका-निक जैसी बड़ी हस्तियों की शादी शामिल है. आईए जानें किन बड़ी हस्तियों ने सात जन्म तक जीने और मरने की कसमें खाईं और देखें उनकी शादी के पल तस्वीरों की जुबानी...

Yearender 2018: बॉलीवुड सितारों की इन 5 बड़ी शादियों के लिए याद किया जाएगा ये साल

साल 2018 के खत्म होते-होते बहुत सारी अच्छी खबरें बॉलीवुड से आईं, लेकिन सबसे बड़ी खबर थी, 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा की अमेरिकी सिंगर निक जोनास से शादी होना. प्रियंका और निक ने 1 और 2 दिसंबर को राजस्थान के जोधपुर में ईसाई और हिंदू रीति रिवाज से शादी की. दरअसल, प्रियंका और निक के रिलेशनशिप को लेकर लंबे समय से अटकलें बनी हुईं थी, लेकिन यह कन्फर्म उस वक्त हुआ, जब निक और प्रियंका ने मुंबई में ही सगाई की. अभी हाल ही में दोनों सितारों ने दिल्ली में रिसेप्शन दिया, जिसमें पीएम मोदी भी पहुंचे. इतना ही नहीं मुंबई में भी रिसेप्शन दिया गया, जिसमें प्रियंका के परिजन और दोस्तों ने हिस्सा लिया.

Yearender 2018: बॉलीवुड सितारों की इन 5 बड़ी शादियों के लिए याद किया जाएगा ये साल

बॉलीवुड की सबसे रोमेंटिक जोड़ी माने जाने वाली दीपवीर यानि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी इसी साल हाथ पीले किए. दीपिका और रणवीर की शादी बॉलीवुड की मोस्ट एंटरटेनिंग शादियों में से एक थी. दरअसल दोनों सितारे लंबे समय से रिलेशनशिप में थे और फैन्स दोनों के शादी के बंधन में बंधने का इंतजार कर रहे थे. दीपिका और रणवीर की शादी का आयोजन इटनी के लेक कोमो में किया गया. दोनों सितारों ने 14 और 15 नंवबर को कोंकाणी और सिंधी रीति-रिवाजों से शादी की. हालांकि इस दौरान सिर्फ परिवार के सदस्य और दोस्त ही मौजूद रहे, लेकिन बाद में मुंबई में रिसेप्शन दिया गया. अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक पूरा बॉलीवुड इस रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुआ.

Yearender 2018: बॉलीवुड सितारों की इन 5 बड़ी शादियों के लिए याद किया जाएगा ये साल

बॉलीवुड की बड़ी शादियों में से एक रही सोनम कपूर और आनंद अहूजा की शादी. सोनम और आनंद ने 8 मई को सिख रीति- रिवाज से शादी की. सोनम कपूर की शादी में उनकी फ्रेंड्स करीना कपूर, करिश्मा कपूर, सैफ अली खान के अलावा बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां भी पहुंची. सोनम के पिता अनिल कपूर ने शादी में सबसे ज्यादा डांस किया. इतना ही नहीं इस शादी की रिसेप्शन पार्टी में सलमान खान और शाहरुख खान का सोनम कपूर की मम्मी सुनीता कपूर के साथ डांस का वीडियो खूब वायरल भी हुआ. इस शादी में भी खास मेहमान और परिवारजन ही मौजूद रहे.

Yearender 2018: बॉलीवुड सितारों की इन 5 बड़ी शादियों के लिए याद किया जाएगा ये साल

साल 2018 में बॉलीवुड हिट फिल्मों के लिए ही नहीं बल्कि शादियों के लिए भी ट्रेंड में रहा. कॉमेडी शो के जरिए देश में अलग पहचान बनाने वाले कपिल शर्मा ने अपनी गर्लफ्रैंड गिन्नी चतरथ के साथ शादी कर ली. कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से 12 दिसंबर को शादी की. ये शादी पूरे पंजाबी स्टाइल में हुई.

Yearender 2018: बॉलीवुड सितारों की इन 5 बड़ी शादियों के लिए याद किया जाएगा ये साल

अपने फैन्स को शादी की खबर देकर चौंकाने वालों में बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया भी शामिल हैं, जिन्होंने पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे अंगद बेदी के संग सात फेरे लिए. दोनों के शादी करने की पहले कोई खबर नहीं थी, हालांकि ऐसा माना जाता था कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. अंगद और नेहा ने पंजाबी रीति-रिवाज से शादी की और इसकी जानकारी नेहा ने सोशल मीडिया पर दी. बतां दें कि अंगद बेदी ने 'टाइगर जिंदा है', 'डियर जिंदगी', और 'पिंक' जैसी फिल्मों में काम किया है.

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com