बॉलीवुड एक्ट्रेस नर्गिस राबड़ी का निधन 6 मार्च 2018 को हुआ. 200 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय करन वालीं और बॉलीवुड में शम्मी आंटी के नाम से मशहूर नर्गिस का निधन 88 साल की उम्र में हुआ. 1949 से 1970 के दौर में वे चमकते हुए सितारों में से एक रहीं. नर्गिस ने 'कुली नंबर 1', 'हम', 'गोपी किशन', 'हम साथ साथ है' 'झलक', 'बंदिश', 'आजाद', 'राज तिलक', 'घर संसार', 'आखिरी दाव', 'कंगन', 'भाई बहन', 'हाफ टिकट', 'साजन', डोली जैसी फिल्मों में काम किया था.