'Bars to open' - 1 न्यूज़ रिजल्ट्स
- File Facts | गुरुवार सितम्बर 3, 2020 08:01 PM ISTDelhi Coronavirus Update: देश की राजधानी दिल्ली में 9 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक ट्रायल बेसिस पर बार (Bars) खोलने की इजाजत दी गई है. इसके लिए दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने बाकायदा स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) जारी किएहैं..दिल्ली में होटल/ रेस्टोरेंट/ क्लब में बाहर के लिए दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने जो SOP जारी किए हैं, वे इस प्रकार हैं.