भारत के साथ ट्रेड को लेकर नर्म पड़ सकता है US, GSP ओहदा वापस देने पर कर रहा है विचार
World | शुक्रवार जून 19, 2020 10:39 AM IST
अगर सबकुछ ठीक रहा तो अमेरिका के साथ ट्रेड फ्रंट पर भारत को राहतभरी खबर मिल सकती है. खबर है कि अमेरिका भारत को व्यापार में तरजीह देने वाला दर्जा वापस देने पर विचार कर रहा है. अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइज़र ने कहा है कि अगर भारत की तरफ से बदले में उन्हें बढ़िया प्रस्ताव मिलता है तो वो GSP का दर्जा उसे वापस कर सकते हैं.
Advertisement
Advertisement