'Identity of Ayodhya' - 1 न्यूज़ रिजल्ट्स
- India | सोमवार अगस्त 3, 2020 11:02 PM ISTअयोध्या (Ayodhya) में सरयू नदी के घाट राम की पैड़ी में दिवाली जैसा माहौल हो गया है. अक्सर दिवाली पर इस तरह का त्यौहारनुमा जश्न होता है. यहां लगता है पांच अगस्त को ही जैसे दिवाली का जश्न मनाया जा रहा हो. एक ऐसा शहर जिसकी पहचान विवाद बनकर रह गई थी वहां आज एक हल निकला है और शहर में उसी पर बात हो रही है. यह विवाद 9 नवंबर 2019 को खत्म हो गया. ट्रस्ट बन गया और जो भी होना था, हो रहा है. और अब 5 अगस्त को राम मंदिर (Ram Mandir) का भूमिपूजन भी हो जाएगा.