'InSAR interferometric synthetic aperture radar' - 1 न्यूज़ रिजल्ट्स
- India | बुधवार जून 15, 2016 08:20 AM ISTसमूचा हिमालयी क्षेत्र पिछले साल नेपाल में आए भूकंप से भी बड़ी आपदा के जोखिम का सामना कर सकता है। एक नये अध्ययन में पाया गया है। पिछले साल 25 अप्रैल को नेपाल में भूकंप आया था जिसमें 8,000 से अधिक लोग मारे गए थे। यह स्थान दुनिया के भूकंप संभावित क्षेत्रों में आता है।