'Joint Entrance Exam On August 9'

- 1 न्यूज़ रिजल्ट्स
  • Career | Written by: नेहा फरहीन |सोमवार अगस्त 3, 2020 05:43 PM IST
    UP B.Ed. JEE 2020:  लखनऊ यूनिवर्सिटी  B.Ed कोर्स (UP B.Ed. JEE) के लिए ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम 9 अगस्त को आयोजित करेगी.  इस साल कुल 4,31,904 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे. यूपी बी.एड. (B.Ed) में एडमिशन के लिए इस साल लखनऊ विश्वविद्यालय ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) आयोजित करेगी.  पिछले साल इस एग्जाम को महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय (MJPRU), बरेली ने आयोजित किया था. ये एग्जाम हर साल B.Ed में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है. उत्तर प्रदेश में 16 विश्वविद्यालयों में ये कोर्स कराया जाता है. स्टेट एग्जाम कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर अमिता बाजपेयी ने कहा, "परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए राज्य के 73 जिलों में 19 नोडल केंद्र बनाए गए हैं." 
और पढ़ें »
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com