Cricket | सोमवार फ़रवरी 13, 2017 10:43 AM IST
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL)में फिक्सिंग की पड़ी 'छाया' के बीच रविवार को हुए लो स्कोरिंग मैच में पेशावर जाल्मी ने एक रोमांचक टी20 मुकाबले में लाहौर क्वालैंडर्स को तीन विकेट से पराजित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर क्वालैंडर्स की टीम महज 10.2 ओवर्स में 59 रन बनाकर आउट हो गई. जवाब में खेलते हुए 60 रन के बेहद छोटे से टारगेट तक पहुंचने में ही पेशावर को पसीना आ गया.
Advertisement
Advertisement
36:05
3:03