अहमदाबाद : कोरोना से मरने वालों को दफनाने के लिए पहनी जाने वाली PPE किट बनी सिरदर्द, जानें क्यों...
Gujarat | बुधवार मई 13, 2020 11:48 AM IST
इन इस्तेमाल किए गए कपड़ों जैसे गाउन, मास्क इत्यादि को खतरा माना जाता है और इन्हें सुरक्षापूर्वक नष्ट होता है. हालांकि, स्थानीय लोगों की शिकायत है कि जो लोग इसे इस्तेमाल करते हैं वह इसे यहीं छोड़कर चले जाते हैं. एक स्थानीय युवक अल्केश त्रिवेदी ने कहा, "हम यहां पास में ही एक सोसाइटी में रहते हैं. हर अंतिम क्रिया (दफन) में करीब-करीब 16 सेफ्टी किट्स लगते हैं. वे लोग इस्तेमाल करके सबकुछ- दस्ताने, जूते का कवर- यहां छोड़ जाते हैं.
Advertisement
Advertisement
4:29
4:07