फिल्म निर्माता तपकिर आत्महत्या मामले में पुलिस ने तपकिर की पत्नी को किया गिरफ्तार
India | मंगलवार मई 16, 2017 06:09 PM IST
मराठी फिल्म निर्माता अतुल बी. तपकिर की मौत के दो दिन बाद पुणे पुलिस ने उनकी पत्नी और उनके दो दत्तक भाइयों को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि तपकिर की विधवा व भाइयों को मंगलवार को शहर के खेड और कोंडवा के उनके निवास से गिरफ्तार किया गया.
Advertisement
Advertisement