'Italy motorway bridge collapsed'

- 1 न्यूज़ रिजल्ट्स
  • World | भाषा |मंगलवार अगस्त 14, 2018 09:11 PM IST
    इटली के जिनोवा शहर में अचानक आए तूफान की वजह से एक पुल का एक हिस्सा ढह गया, जिसमें कम से कम 30 लोगों की मौत हुई है. देश के उप परिवहन मंत्री एडोराडो रिक्सी ने 30 लोगों के मौत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. ए 10 फ्री वे का बड़ा हिस्सा उत्तरी बंदरगाह नगरी में रेलवे लाइन पर गिर गया. विगत कुछ वर्षों में इटली में यह भीषणतम पुल गिरने की घटना है. रिक्सी ने इतालवी टेलीविजन चैनलों से कहा, 'दुर्भाग्य से मैं 30 लोगों के मरने की पुष्टि कर सकता हूं. यह संख्या बढ़ सकती है.' घटनास्थल की तस्वीरें दर्शाती हैं कि समूचा कैरेजवे नीचे रेलवे लाइन पर गिर गया. कार और ट्रक मलबे में दब गए और कंक्रीट का बड़ा हिस्सा गिरने से आस-पास की इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं.
और पढ़ें »
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com