'Muslim minorities convention'

- 2 न्यूज़ रिजल्ट्स
  • File Facts | ख़बर न्यूज़ डेस्क |गुरुवार फ़रवरी 7, 2019 03:13 PM IST
    कांग्रेस के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम मोदी और बीजेपी के साथ-साथ आरएसएस (RSS) संघ प्रमुख मोहन भागवत पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर हमला बोलते हुए कहा कि किसी भी देश के पीएम को तोड़ने वाला नहीं, जोड़ने वाला होना चाहिए, नहीं तो ऐसे पीएम को हटा देना चाहिए. राहुल गांधी ने कहा कि शेर के बच्चे कायरों के सामने आते हैं तो कायर भाग जाते हैं. नरेंद्र मोदी डरपोक आदमी हैं. साथ ही राहुल ने कहा कि आरएसएस नागपुर से देश चलाना चाहता है.
  • India | एनडीटीवी |गुरुवार फ़रवरी 7, 2019 04:10 PM IST
    अल्पसंख्यकों की बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'यह देश किसी एक जाति, धर्म, प्रदेश और भाषा का नहीं है. यह देश हिन्दुस्तान के हर एक व्यक्ति का है. हमारे अल्पसंख्यकों ने हर कदम पर देश को बनाने का काम किया है. यह देश हम सबका है. देश में दो विचारधारा हैं. एक कहती है कि यह देश सोने की चिड़िया है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कहते हैं कि यह देश सोने की चिड़िया है. मतलब यह देश एक प्रोडेक्ट है. सोने की चिड़िया से सोना मिलता है और उसका फायदा चुने हुए लोगों को ही मिलना चाहिए. दूसरी विचारधारा कहती है कि यह देश एक नदी है. जो अपने अंदर सभी को समाए हुए चलती है. हर एक व्यक्ति को इस नदी में जगह मिलनी चाहिए. कोई कुछ भी बोले हर किसी को इस देश में जगह मिलनी चाहिए.
और पढ़ें »
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com