'Naxalites blast community center' - 1 न्यूज़ रिजल्ट्स
- India | सोमवार नवम्बर 16, 2020 10:08 AM ISTगया के बोधीबिगहा गांव में नक्सलियों ने एक सामुदायिक भवन को आईईडी लगाकर ध्वस्त कर दिया. सामुदायिक भवन ध्वस्त करने के बाद माओवादियों ने यहां पर दो आईईडी भी छोड़ा है, साथ ही यहां हाथ से लिखा हुआ एक पर्चा भी सामुदायिक भवन के पास छोड़ा गया है, जिसमें बीजेपी और एनडीए सरकार को ध्वस्त करने की बातें लिखी हुई हैं.