धनुष को अपना बेटा कहने वाला दंपत्ति हारा कोर्ट केस, साफ हो गई धनुष की पहचान
Filmy | शुक्रवार अप्रैल 21, 2017 07:12 PM IST
साउथ इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर धनुष को अपना बेटा कहने वाला दंपत्ति कोर्ट में यह केस हार गया है और धनुष इस सारे मामले से आखिरकार बच निकले हैं. याद दिला दें कि एक बुजुर्ग दंपत्ति ने धनुष को अपना बेटा बताते हुए भत्ते की मांग की थी. वह चाहते थे कि धनुष उन्हें हर महीने 65 हजार रुपए गुजारे भत्ते के तौर पर दें.
Advertisement
Advertisement