बड़ी खबर में 5 राज्यों के चुनावी नतीजों में बीजेपी का बढ़ता ग्राफ और कांग्रेस का गिरता। बीजेपी ने उत्तर-पूर्व के अहम राज्य असम में करीब 2/3 बहुमत से जीत हासिल की है। साथ ही पंश्चिम बंगाल ,केरल में जगह बना ली है। उत्साहित पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि '2019 के लिए सशक्त नींव रख दी गई है। कश्मीर से कन्याकुमारी, कच्छ से कामरुप तक सफलता मिली है।' उधर, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का दोबारा ज्यादा मजबूती से लौटना और तमिलनाडु में जयललिता का लौटना बीजेपी के सामने बढ़ती क्षेत्रीय चुनौतियों को सामने रख रहा है।
Advertisement
Advertisement